India - WorldPoliticsTrending

हरियाणा हिंसा: चार जिलों में पैरामिलिट्री तैनात, इंटरनेट बंद; अमेरिका ने भी दिया बयान

रिजर्व बटालियन का हेडक्वार्टर नूंह शिफ्ट, कर्फ्यू में तीन घंटे की ढील

नूंह: हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के तीसरे दिन यानी गुरुवार को भी राज्य के चार जनपदों में हालात तनावपूर्ण हैं। नूंह, फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के मानेसर, सोहना और पटोदी में पांच अगस्त तक इंटरनेट और SMS सेवाएं बंद कर दी गई हैं। इन चारों जनपदों में पैरामिलिट्री फोर्सेज की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं।

नूंह में बुधवार देर रात तावडू क्षेत्र में कुछ लोगों ने दो धार्मिक स्थलों पर आगजनी की। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति संभाली। जिले में तीन दिनों से जारी कर्फ्यू में आज तीन घंटे की छूट दी गई है। वहीं, हरियाणा सरकार ने स्थिति संभालने के लिए सेकेंड इंडिया रिजर्व बटालियन (IRB) का हेडक्वार्टर नूंह जिले में शिफ्ट कर दिया है। इस बटालियन में 1000 जवान हैं।

हरियाणा हिंसा: चार जिलों में पैरामिलिट्री तैनात, इंटरनेट बंद; अमेरिका ने भी दिया बयान

हरियाणा हिंसा पर अमेरिका ने भी दिया बयान

उधर, अमेरिका ने भी हरियाणा हिंसा पर बयान दिया है। वहां के स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हम सभी पक्षों से हिंसा से दूर रहने और शांति स्थापित करने के लिए अपील करते हैं। हम इस हिंसा पर नजर बनाए हुए हैं।

हिंसा में 68 केस दर्ज, 166 गिरफ्तारियां

हरियाणा हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें दो होमगार्ड गुरसेवक और नीरज, पानीपत के अभिषेक, नूंह के शक्ति, गुरुग्राम के इमाम और बादशाहपुर के प्रदीप शर्मा शामिल हैं। प्रदेश के नौ जिलों में धारा 144 लागू है। राज्य में पुलिस ने कुल 68 केस दर्ज किए हैं, जिनमें नूंह में 41, गुरुग्राम में 18 और पलवल में नौ FIR दर्ज हुई हैं। 166 लोगों को गिरफ्तार और 96 को हिरासत में लिया गया है। इनमें से नूंह में 116 और गुरुग्राम में 50 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

सीएम खट्टर ने कहा- नुकसान की भरपाई दंगाईयों से की जाएगी

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हर व्यक्ति की सुरक्षा न पुलिस, न आर्मी और न समाज कर सकता है। सुरक्षा के लिए वातावरण बनाना पड़ता है। हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई, दंगाईयों से ही कराई जाएगी। केंद्र सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स की चार और कंपनियां मांगी हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: