
ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए क्या है दिल्ली सरकार का प्लान ?
देश की राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन संकट अभी तक समाप्त नहीं हो पाया है कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे मरीजों पर ऑक्सीजन की कमी होने से गाज गिर रही है, जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए एक नया प्लान ( delhi government’s plan ) तैयार किया है जिसके चलते अब दिल्ली सरकार ने डीटीसी के बस डिपो में ऑक्सीजन सिलेंडर फुल करने का फैसला लिया है इसके लिए 11 डीटीसी डिपो में ऑक्सीजन सिलेंडर को स्टोर किया जाएगा।
यह भी पढ़े : कोरोना से जल्द होना चाहते हैं स्वस्थ ? यह एक्सरसाइज आपके बेहद काम आएंगी

मिली जानकारी की माने तो एक डिपो के अंदर 20 ऑक्सीजन के सिलेंडर दिए जाएंगे जिसकी निगरानी खुद डीएम द्वारा की जाएगी। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार को फटकार लगाई है आपको इस बात की जानकारी होगी सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के आदेश दिए थे जिसके बाद आज दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाई।
यह भी पढ़े : कोरोना से जल्द होना चाहते हैं स्वस्थ ? यह एक्सरसाइज आपके बेहद काम आएंगी
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की अधिसूचना
इसके लिए दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अधिसूचना जारी कर आदेश दिए गए हैं जिसमें कहा गया है कि ऑक्सीजन की मांग के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या आने वाले समय में बढ़ाई जाएगी. सभी डीटीसी बस डिपो को हब के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा, जहां ऑक्सीजन सिलेंडर को स्टोर किया जाएगा.