
यूपी में कोरोना से दिवंगत रोडवेज कर्मियों के परिजनों को मिलेंगे 50 लाख रुपये
परिवहन निगम के जिन चालकों और परिचालकों की कोरोना से मौत हुई है उनके परिवार को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। इस संबंध में परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक डीबी सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी ने सीएम योगी से ली कोरोना की स्थिति पर जानकारी
उन्होंने बताया कि यूपी में अब तक परिवहन निगम के करीब 60 से अधिक कर्मियों की मौत हो चुकी। इस बारे में प्रदेश भर से 25 मई तक सूचना मांगी गई है। उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों और सेवा प्रबंधकों को आदेश भेज दिए गए कि जो चालक और परिचालक कोरोना से दिवंगत हुए हैं उनको 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिलवाने के लिए पूरा क्लेम बनाकर संबंधित डीएम को भेजें।

वहीं आज पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फोन कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी।
चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति, कोविड के प्रबंधन तथा वैक्सीनेशन के बारे में बातचीत की। प्रदेश में कोरोना प्रबंधन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है।
बता दें कि यूपी में शहरी क्षेत्रों में तो कोरोना संक्रमण कम हो रहा है पर ग्रामीण क्षेत्रों में फैले संक्रमण ने प्रदेश सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसके अलावा, कोविड के कारण हो रही मौतों से भी सरकार निशाने पर है।