
ईद पर झंडा फहराने को लेकर भडकी हिंसा में दो भिडंत मामले में 97 आरोपी गिरफ्तार, जिले के 10 इलाके में लगाया गया कर्फ्यू
जोधपुर : ईद पर झंडा फहराने को लेकर जोधपुर में दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प के बाद राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने कम से कम 97 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि 10 क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। साथ ही जोधपुर में किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए इंटरनेट सेवाएं अभी भी निलंबित हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हवा सिंह घुमारिया के हवाले से कहा, “सूर सागर की घटना प्रथम दृष्टया में एक व्यक्तिगत विवाद लग रहा है। लेकिन जांच सभी एंगल से की जाएगी।” साथ ही घूमरिया ने बताया, “जोधपुर में हुए दंगों के सिलसिले में अब तक कुल 97 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उप और अतिरिक्त एसपी स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है। हर छोटी-बड़ी घटना पर कड़ी नजर रखी जा रही है।”
ये भी पढ़े :- अलवर मन्दिर विवाद : मन्दिर तोड़ना आस्था पर चोट – राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह
गौरतलब है कि जिले के अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को कर्फ्यू के बावजूद स्वतंत्र रूप से आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। एएनआई ने जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के हवाले से कहा, “जिस क्षेत्र में कर्फ्यू लगाया गया है, उसके भीतर आने वाले सभी स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे। जिन स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं होनी हैं, वे खुले रहेंगे। परीक्षा प्रवेश पत्र कर्फ्यू आंदोलन पास के रूप में काम करेगा।”
बता दें कि जोधपुर (Jodhpur) के जालोरी गेट सर्कल में ईद के मौके पर नमाज के बाद झड़प हो गई। भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। हालांकि, कुछ पुलिस अधिकारियों और स्थानीय पत्रकारों सहित कई लोग घायल हो गए। हिंसा के बाद, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। जोधपुर गहलोत का गृहनगर है।