TrendingUttar Pradesh

गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ आज, कैलाश खेर व अमन त्रिखा के सुरों से सजेगी बॉलीवुड नाइट

प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मौजूद रहेंगे तो 13 जनवरी के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री

गोरखपुर: 3 दिवसीय गोरखपुर महोत्सव का शुभारंभ आज होने जा रहा है। गोरखपुर के रामगढ़ झील के पास चंपा देवी पार्क में 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव में कलावा संस्कृत के विविध रंग देखने को मिलेंगे। वही इन तीन दिवसीय नाइट में बॉलीवुड नाइट का आकाश भी होगा जिसमें सोनू निगम अमन टिकरा आशीष त्रिपाठी व कैलाश खेर जैसे गायकों को सुनने का अवसर मिलेगा। तो दूसरी तरफ भोजपुरी नाइट की लोक गायिका मालिनी अवस्थी अपने शुरू से गोरखपुर महोत्सव को सजाएंगे। बता दें कि गोरखपुर महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मौजूद रहेंगे तो 13 जनवरी के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति रहेगी।

J&K : कुपवाड़ा के माछिल इलाके में बड़ा हादसा, बर्फीले तूफ़ान की चपेट में आने से 3 जवान शहीद

बॉलीवुड नाइट में आज दिखेगा कैलाश खेर और अमन त्रिखा का जलवा

पहले दिन बॉलीवुड नाइट  कैलाश खेर के सुरों से सजेगी। सबरंग में लोक गायक व स्थानीय कलाकारों पर मंच संभालने की जिम्मेदारी होगी। बता दें कि बॉलीवुड नाइट के लिए चंपा देवी पार्क में पंडाल पूरी तरह से तैयार है इनमें लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई है इसके अलावा परिसर में 200 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं।

कमिश्नर सभागार में पत्रकार वार्ता पर दीजिए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने जानकारी दी कि महोत्सव की निगरानी कैमरे से की जाएगी। साथी डॉन से महोत्सव में व्यंग अब दृश्य का बड़े पर्दे पर सजीव प्रसारण भी किया जाएगा उनके साथ कई अधिकारीगण मौजूद रहेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: