
ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत 9 लोगों की गिरफ़्तारी ,गंगा किनारे मचा रहे थे हुड़दंग
कुछ समय पूर्व पुलिस ने ऑपेरशन मर्यादा लांच किया था। अब इसी के चलते गंगा किनारे हुड़दंग मचाने वाले 9 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
DGP अशोक कुमार पहले ही साफ चुके थे कि उत्तराखंड में सबका स्वागत है, लेकिन पर्यटकों को ये ध्यान रखना पड़ेगा कि वे धार्मिक स्थलों के पास मदिरापान न करे और न ही हुड़दंग मचाये। इससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब ऐसे लोगो पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इसी के चलते पुलिस ने हरकी पौड़ी में गंगा किनारे औचक निरीक्षण किया। यहाँ उन्हें 9 ऐसे लोग मिले जो गंगा किनारे हुड़दंग मचा रहे थे। पुलिस ने बिना देर किए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के नाम – छोटा , दीपक , दिनेश , सुरेश , अजय ,संदीप , रवि, राजीव और दीपक कुमार है। इनमें से ज्यादा युवक हरियाणा से हैं।
इसके साथ ही गंगा में गंदगी फैलाते हुए पकड़े जाने के बाद 23 लोगो के चालान काटे गए। ये लोग गंगा में पॉलिथीन फेकते हुए पकड़े गए। पुलिस ने कहा कि आगे भी वो ऐसी ही कारवाही करते रहंगें।
दूसरी तरफ कैंपटी फॉल जाने वाले 30 पर्यटकों को वापिस भेज दिया गया जबकि 13 के चालान भी काटे गए। बतया जा रहा है कि इनके पास RTPCR रिपार्ट नही थी। न ही होटल बुकिंग के कुछ सबूत थे। इसलिए इन्हें वापिस लौट दिया गया। वही मास्क न पहनें और सोशल डिस्टनसिंग का पालन न करने के लिए 13 लोगो के चालान भी काटे गए।
मसूरी में 6 पर्यटको के ऊपर धूम्रपान करने के कारण कारवाही की गई। ये लोग सार्वजनिक स्थान पर धुम्रपान करते हुए पाए गए थे।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड : आज हो सकता है नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान