फतेहपुर डीएम श्रुति ने दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ, इन अधिकारियों की रही मौजूदगी

फतेहपुर।
जिलाधिकारी फतेहपुर श्रुति ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। सोमवार को स्टेडियम परिसर स्थित मैदान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यहाँ पर एसपी राजेश सिंह, एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य, नायब तहसीलदार विकास पाण्डेय, एआरटीओ प्रशासन पुष्पांजलि मित्रा गौतम, एआरटीओ प्रवर्तन सुरेश यादव, यात्री कर अधिकारी गोविन्द नारायण मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
नेताजी की जयंती पर प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के आदेश जारी हुए थे। इसी को लेकर जिले भर में अलग-अलग कार्यक्रम किए गए। इसी क्रम में जिलाधिकारी श्रुति और एसपी राजेश सिंह ने लोधीगंज स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में दीप प्रज्ज्वलन कर का कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद डीएम-एसपी ने ठाकुर युगराज सिंह, निरंकारी डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर बनाई गई रंगोली को देखा। तो वहीं चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी। तो वहीं डीएम श्रुति ने सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया। यहाँ पर आए सभी लोगों ने डीएम के साथ दोहराया, मैं हेलमेट पहन कर बाइक और सीट बेल्ट पहनकर कार चलाऊंगा, नशे की स्थित में वाहन नहीं चलाऊंगा, वाहन को तय सीमा के अंदर चलाऊंगा, यातायात के नियमों का पालन करूंगा। आयोजन के दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र, छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, पूर्व सैनिकों, समाजसेवियों, परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ कई क्षेत्रों के लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेकर सड़क सुरक्षा के बारे में जाना और अपने जीवन में इसे उतारने का संकल्प लिया।