India Rise Special

फतेहपुर: सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख ने दी ग्रामीणों को बड़ी सौगात

फतेहपुर।

जल जीवन मिशन-हर घर जल योजना के तहत हसवा विकास खंड में सांसद साध्वी निरंजन ज्योति, विधायक कृष्णा पासवान और ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने भूमि पूजन कर नव निर्मित पानी टंकी के लिए शिलान्यास किया। इस दौरान शिव पूजन तिवारी, अश्वनी गौड़, राम प्रताप गौतम, नरेन्द्र देव सहित कई लोग उपस्थित रहे। आने वाले दिनों में क्षेत्र के लोगों को शुद्ध और सुरक्षित पेयजल मिल सकेगा।

केंद्र सरकार ने देश के नागरिकों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। इसका नाम हर घर नल योजना रखा है। इस योजना के माध्यम से देश के प्रत्येक घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके लिए सरकार पानी की टंकी का निर्माण करवा रही है। जिससे प्रत्येक घर तक नल का कनेक्शन दिया जाए। इसी को लेकर सोमवार को हसवा में जिले की सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने पानी टंकी निर्माण के लिए आधार शिला रखी। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में भी स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सकेगा। सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, यह टंकी 283.27 लाख रुपए की लागत से बनेगी। जिससे हसवा विकास खंड के मिचकी गांव में लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सकेगा। साथ ही यहाँ के लोगों को पानी लेने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि टंकी शुरू होते ही उनके घर में पानी की उपलब्धता होगी। इस योजना का लक्ष्य प्रति व्यक्ति 55 लीटर प्रति प्रतिदिन की दर से पीने के लिए पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। सांसद ने कहा, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के साथ जनपद भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके पहले उन्होंने फरीदपुर ग्राम पंचायत में नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण किया। यहाँ पर सांसद ने गौवंश को तिलक कर उन्हें गुड़ खिलाकर स्वागत किया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: