जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एनकाउंटर जारी, अब तक सेना के पांच जवान शहीद
सुरक्षाबलों ने पुंछ अटैक में शामिल आतंकियों को घेरा, गुफा में हैं छिपे
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शुक्रवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। सुबह तक दो जवानों की शहादत की खबर थी। जबकि, घायल हुए तीन और जवानों की मौत हो गई है। इस तरह यह आंकड़ा पांच हो गया। एक अन्य जवान घायल है। एनकाउंटर करीब 10 घंटे से चल रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना के जवानों ने दो-तीन आतंकवादियों को इस इलाके में घेर रखा है। ये वही आतंकी हैं, जो पुंछ में सेना के ट्रक पर हमले में शामिल थे। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है। इसी दौरान आतंकवादियों ने ब्लास्ट किया, जिसमें आर्मी जवान शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह और एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह भी राजौरी पहुंच गए हैं, जहां एनकाउंटर जारी है।
आतंकियों के मरने की भी संभावना, इंटरनेट सर्विस बंद
आर्मी ने बताया कि यह ऑपरेशन तीन मई को शुरू हुआ था। राजौरी में कांडी के जंगलों में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जहां सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। शुक्रवार सुबह 7:30 बजे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग शुरू हुई। आतंकवादी एक गुफा के अंदर छिपे हुए थे। जिस क्षेत्र में आतंकवादी छिपे हैं, वहां काफी पेड़-पौधे और पहाड़ियां हैं। संभावना है कि मुठभेड़ में कुछ आतंकवादी भी मारे गए हैं। वहीं, राजौरी में इटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है।