India - WorldTrending

मणिपुर में हिंसा थमी, लेकिन कर्फ्यू जारी; इंटरनेट-मोबाइल और ट्रेन सेवा भी बंद

मेघालय में कुकी और मैतेई समुदाय के छात्र भिड़े, 16 गिरफ्तार  

इंफाल: मैतेई आरक्षण विवाद को लेकर मणिपुर में भड़की हिंसा के बाद शुक्रवार को हालात नियंत्रण में हैं। राज्य के 16 में से आठ जनपदों में कर्फ्यू जारी है। वहीं, सेना के 55 कॉलम और असम राइफल्स की टुकड़ी तैनात कर दी गई हैं। हिंसा में अब तक कई लोगों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 100 से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है।

हालांकि, राज्‍य में अभी मोबाइल और इंटरनेट सेवा बेमियादी रूप से बंद कर दी गई है। इसके अलावा अपरिहार्य हालत में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए हैं। साथ ही मणिपुर जाने वाली ट्रेन को रोक दिया गया है। अब तक राज्य में 10 हजार लोगों को राहत कैंपों में शिफ्ट किया गया।

मारपीट मामले में 16 गिरफ्तार

मेघालय की राजधानी शिलांग में भी कुकी और मैतेई समुदाय के कॉलेज स्टूडेंट्स में झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों समुदाय के बीच मारपीट भी हुई। इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।  

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: