CareerTrendingUttar Pradesh

Digital Marketing: तेजी से बढ़ते online market क्षेत्र में 5 skills वाले युवाओं को मिल रहीं शानदार jobs

हर साल पैदा हो रहे रोजगार के लाखोंं के मौके, ट्रेंड युवाओंं को मिल रहे बेहतर सैलरी पैकेज

Digital Marketing: 2019 में ई-कॉमर्स इंडस्ट्री बाजार 10 बिलियन डॉलर के आसपास था जोकि 2020-21 में बढ़कर 35 बिलियन डॉलर हो गया। 2022 की बात करें तो इस वर्ष ये 45 बिलियन डॉलर के आसपास है। बीते 10 सालों में स्मार्टफोन और इंटरनेट से आयी डिजिटल क्रांति के कारण कई नए क्षेत्रों में रोजगार के लाखों अवसर पैदा हो रहे हैं। इनमें एक क्षेत्र डिजिटल मार्केटिंग है।

कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में मार्केटिंग का एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में लोग जिस डिजिटल माध्यम से एक दूसरे से जुड़े रहे यही डिजिटल माध्यम अब लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया। कोविड के समय लोगों ने अपना ज्यादातर वक्त ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बिताया यहीं से उन्होंने अपने जरूरत की चीजें भी खरीदीं।

लोगों की इस क्षेत्र में बढ़ती रुचि को देखते हुए सैकड़ों नई कंपनियों ने ई-कॉमर्स के क्षेत्र में काम शुरू किया और फायदे में रहीं। यही वजह है कि 2019 में जो ई-कॉमर्स इंडस्ट्री 10 बिलियन डॉलर के आसपास थी वो 2020-21 में बढ़कर 35 बिलियन डॉलर की हो गई। 2022 की बात करें तो ये 45 बिलियन डॉलर के आसपास रहा था। इसी वजह से डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में हर वर्ष लाखों नौकरियों का सृजन होने लगा है।

2022 के कुछ ट्रेंड्स जो बता रहे डिजिटल मार्केटिंग की अहमियत

2022 में फ्लिपकार्ट ने 1800 भारतीय शहरों में अपना ग्रोसरी बिजनेस शुरू किया

2022 में वालमार्ट ने भारतीय व्यापारियों को यूएस बाजार बुलाया

वालमार्ट 2027 तक भारत से 10 बिलियन का माल एक्सपोर्ट करेगा

2022 में फ्लिपकार्ट में सेल बैक प्रोग्राम शुरू किया

अमेजन ने 2022 में एक जिला एक उत्पाद योजना शुरू की

जून 2022 में भारत के ई मार्केट प्लेस जेईएम ने 10.35 मिलियन ऑर्डर डिलीवर किये

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बाद इन 5 फील्ड में पाएं लाखों की नौकरी

  • डिजिटल बिजनेस एनालिस्ट- 2023 में यदि आपके सीवी में डिजिटल बिजनेस एनालिसिस करने की खूबी शामिल है तो ये बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। दरअसल ये एनालाइजर कंपनी को सही फैसले लेने में मदद करते हैं। ये पूरे बिजनेस का विश्लेषण करके कंपनी को आर्थिक रूप से ऊपर ले जाने के लिए रणनीति तैयार करते हैं।
  • कंटेंट मार्केटिंग- कंटेंट ही हर कंपनी के उत्पाद को लोगों के बीच लोकप्रिय बना सकता है ऐसा कंटेंट जो प्रतिस्पर्धी कंपनियों से बेहतर हो, जिससे ब्रांड के बारे में जागरूकता बढ़े, सेल बढ़े, लोगों के बीच ब्रांड की पहचान बने।
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन- कंटेंट मार्केटिंग के बाद अगला जरूरी स्किल है एसईओ, इसके जरिए कंपनी के लिए लिखे गए कंटेंट को सर्च इंजन के ट्रेंड्स में लाया जाता है।
  • सोशल मीडिया मैनेजर- आप कंपनियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम संभाल सकते हैं जिसके जरिए भी आपको लाखों रुपए सालाना अर्निंग हो सकती है। आजकल हर कंपनी सोशल मीडिया पर अपना इंगेजमेंट बढ़ा रही है इसीलिए ब्रांड्स को सोशल मीडिया मैनेजरों, एक्सपर्ट्स की तलाश रहती है।
  • ईमेल मार्केटर – आजकल लगभग सभी कंपनियां अपने उत्पादों का प्रचार, ग्राहक सर्वे, त्यौहारी ऑफर्स या कोई नई स्कीम लांच करने पर ई मेल के जरिए सीधे ग्राहकों से संपर्क करती हैं। आज के समय में ई मेल मार्केटिंग ही सबसे प्रभावी डिजिटल मार्केटिंग टूल है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: