TrendingUttar Pradesh

Career News:2028 तक भारत digital advertisement पर खर्चेगा 1.68 लाख करोड़ रुपये, युवाओं के लिए Career बनाने का शानदार मौका

डिजिटल सेक्टर में कॅरियर बनाने के अपार मौके, अच्छे संस्थान से ट्रेनिंग लेकर शुरू कर सकते हैं अपना काम या बेहतर नौकरी

Career News: रेडसीर स्ट्रैटजी कंसल्टेंट्स द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार 2028 तक भारत में डिजिटल एड पर 1 लाख 68 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इस रिपोर्ट के अनुसार देश के 30 लाख से अधिक क्रिएटर्स को भी आगामी 5 सालों में डिजिटल एड खर्च 28 हजार करोड़ तक बढ़ने का अनुमान है। अगर आप भी रोजगार ढूंढ़ रहे हैं तो यह मौका आपके लिए है।

देश में डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री लगातार ग्रो कर रही है। डिजिटल सेक्टर ने न सिर्फ मार्केटिंग के तरीके को बदला है बल्कि प्रचार का माध्यम भी अब टीवी से शिफ्ट होकर यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ओटीटी व वेबसाइट्स आदि पर आ गया है। यही वजह है कि आगामी 5 सालों के लिए कंपनियां अपना एड बजट लाखों – करोड़ों रुपये बढ़ाने जा रहीं हैं।

रेडसीर स्ट्रैटजी कंसल्टेंट्स द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार 2028 तक भारत में डिजिटल एड पर 1 लाख 68 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। इस रिपोर्ट के अनुसार देश के 30 लाख से अधिक क्रिएटर्स को भी आगामी 5 सालों में डिजिटल एड खर्च 28 हजार करोड़ तक बढ़ने का अनुमान है। सोशल मीडिया, वेबसाइट्स पर रोजाना विजिट करने वाले करोड़ों यूजर्स के कारण डिजिटल एड खर्च में बढ़ोत्तरी हो रही है।

SEO Expert, Content Marketing Manager, PPC Expert, E-Mail Marketer, Digital Marketing Manager, Copy Writer, Conversion Rate Optimizer, Digital Advertising

अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग टूल्स की जानकारी रखते हैं तो डिजिटल सेक्टर में लाखों के पैकेज वाली जॉब आसानी से हासिल कर सकते हैं। एक सर्वे के अनुसार मौजूदा समय में डिजिटल सेक्टर में करोड़ों नौकरियां डिजिटली स्किल्ड युवाओं के लिए निकली हुई हैं।

इन 7 क्षेत्रों में बनाएं अपना करिअर

  • SEO Expert : ये एक्सपर्ट वेबसाइट को गूगल पर हाई रैंकिंग में लेकर आते हैं।
  • Content Marketing Manager : ये तय करते हैं कि किस तरीके का कंटेंट लोगों के बीच जाएगा।
  • PPC Expert : ये एक्सपर्ट किसी ब्रांड या प्रोडक्ट को टार्गेट कस्टमर्स के मोबाइल लैपटॉप तक एड कैंपेन के जरिए पहुंचाते हैं।
  • E-Mail Marketer : इनका काम उत्पाद या सेवाओं को ग्राहकों के बीच विज्ञापन, पोस्टर व सर्वे आदि के जरिए पहुंचाना है।
  • Digital Marketing Manager : ये विभिन्न प्रकार के मार्केटिंग कैंपेन्स के जरिए ब्रांड्स की ऑनलाइन प्रजेंस और सेल्स बढ़ाने का काम करते हैं।
  • Copy Writer : ये विभिन्न चैनल्स, वेबसाइट, प्रिंट एड या कैटलॉग के लिए इंगेजिंग कंटेंट तैयार करने का काम करते हैं।
  • Conversion Rate Optimizer : कंपनी के लिए ली़ड जनरेशन और कनवर्जन स्ट्रैटजी को ऑप्टिमाइज करना इनका काम होता है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: