दिल्ली सीमा पर बढ़ाई गई तैनाती, 50000 किसानों की दिल्ली में घुसने की आशंका
देश की राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर बीते कई समय से किसान आंदोलन चल रहा था यह आंदोलन केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किया जा रहा था जिसके बाद कोरोना वायरस दूसरी लहर में यह आंदोलन कमजोर पड़ने लगा और आप अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक बार फिर से आंदोलन जोर पकड़ने वाला है दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को राजधानी के सारे बॉर्डर ओं पर पुलिसकर्मी की तैनाती बढ़ा दी है जानकारी की माने तो पुलिस द्वारा यह कदम आंदोलन के बारे में इनपुट मिलने के बाद उठाया गया है।
पुलिस को जो इनपुट प्राप्त हुआ है उसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश की तरफ से करीब 50000 किसान राजधानी दिल्ली में घुसने की योजना बना रहे हैं हालांकि किसान संगठनों ने कहा कि उनकी फिलहाल ऐसी कोई भी योजना नहीं है लेकिन दिल्ली के बॉर्डर पर बढ़ रही तैनाती कहीं ना कहीं आशंकाओं को साफ कर रही है।
यह भी पढ़े : भगवान शिव के आपत्तिजनक स्टिकर को लेकर इंस्टाग्राम के खिलाफ शिकायत
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि उन्हें इनपुट मिला था कि किसान संगठनों ने किसानों को पानीपत टोल प्लाजा से सिंधु बॉर्डर की तरफ आने के लिए कहा है लेकिन उनके पोस्टरों में दिल्ली में घुसने की बात भी कही गई थी इसके बाद पुलिस कर्मियों को सभी बॉर्डर पॉइंट्स पर तैनात कर दिया गया साथ ही सिंधु टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर भी पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।