नियम और शर्तों के साथ पटरी पर दौडेगी मेट्रो, पढ़ें पूरा शेड्यूल
दिल्ली मेट्रो 7 सितंबर से शुरू हो रही हैं। DMRC ने नए रूल्स बनाए हैं। केंद्रीय शहरी मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अनलॉक 4 में मेट्रो सेवाएं शुरू करने को लेकर विस्तृत एसओपी और गाइडलाइन जारी की हैं। यह बात तो साफ है कि मेट्रो शुरू तो हो रही है, लेकिन सफर पहले जैसा नहीं होने वाला है।
हाइलाइट्स
●कंटेनमेंट जोन में एंट्री और एग्जिट गेट बंद रहेंगे
●मास्क पहनना अनिवार्य होगा, अगर मास्क नहीं है तो वहीं से आपको खरीदना पड़ेगा जो महंगा हो सकता है।
●सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी होगा।
●आरोग्य सेतु एप के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा
●थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही व्यक्ति मेट्रो में एंट्री ले पाएंगे
●AC में फ्रेश एयर की मात्रा बढ़ाई जाएगी
●मेट्रो में लगातार सुरक्षा विज्ञापन चलाए जाएंगे जिससे लोग जागरूक रहें।
●सोशलडिस्टेंसिग का ध्यान रहना होगा
●केंद्रीय मंत्री ने कहा अगर मेट्रो में भीड़ बढ़ती दिखाई दी तो इसपर समीक्षा की जाएगी
●अगर आप मेट्रो से यात्रा कर रहे हैं तो याद रखें की टोकन की सुविधा बंद हो गई है अब आपको स्मार्ट कार्ड से कैशलेस रिचार्ज करना होगा
पूरे दिन नहीं चलेगी मेट्रो
दिल्ली मेट्रो चीफ ने बताया कि पहले सिर्फ एक लाइन को खोलेंगे सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और शाम 4 बजे से 8 बजे तक ही मेट्रो चलेगी।
कौन सी लाइन कब खोली जाएंगी
7 सितंबर से मेट्रो फेज वन में सिर्फ येलो लाइन समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर तक चलाने का विचार किया जा रहा है। वहीं 9 सितंबर से फेज 2 जिसमें ब्लू लाइन, पिंक लाइन और गुरुग्राम के लिए खोली जाएंगी।
कोच में भीड़ बढ़ी तो उतारे जा सकते हैं यात्री
मेट्रो के एक कोच में 50 यात्रियों की व्यवस्था होगी। अगर इससे अधिक संख्या बढ़ती है तो कोच आए यात्री उतारे भी जा सकते हैं मेट्रो में सोशलडिस्टेंसिग का ध्यान रखना होगा। इन सभी नियम और गाइडलाइन निरीक्षण के लिए 500 कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।