
दिल्ली सरकार की वकीलों को बड़ी सौग़ात, 1220 अधिवक्ता उठा सकेंगे बीमा सुविधा का लाभ
दिल्ली। दिल्ली में आप सरकार दिल्ली के अधिवक्ताओं को मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा देने जा रही है। दिल्ली के वकील इसका बड़ा लाभ उठा पाएंगे। अब तक इस सुविधा का लाभ लगभग 1220 वकील इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
अबतक सरकार 7.25 करोड़ का खर्च कर चुकी है। इसके साथ ही सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 12.25 करोड़ रुपये दिए गए है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार इस तरह की कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी।
बीते बुधवार को वकीलों को सीएम केजरीवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि, “दिल्ली सरकार लोगों को बेहतर सुविधा दे रही है। उन पर इसके लिए आरोप मढ़े जाते हैं कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा, लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार बंद कर सभी आवश्यक योजनाओं के लिए धन उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराना चाहती है और इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।”