मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर घटकर पहुंची 0.4%, 49 जिलों में 10 से कम मामले
कोरोना वायरस संक्रमण के लिहाज से मध्य प्रदेश के हाल अब पहले से बहुत बेहतर दिखाई दे रहे हैं ऐसे में यह प्रदेशवासियों पर सरकार के लिए काफी राहत भरी खबर साबित हो सकती है, कि मध्य प्रदेश में संक्रमण की दर घटकर अब 0.4 प्रतिशत पहुंच चुकी है. मध्य प्रदेश के 49 जिले ऐसे हैं जहां बीते 24 घंटों में 10 से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं वहीं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी की मानें तो केवल 3 जिले ऐसे हैं जहां 20 से ज्यादा नए मामले पाए गए हैं, प्रदेश में 13 जिले ऐसे भी हैं जहां एक भी नया संक्रमण का मामला दर्ज नहीं किया गया है ऐसे में प्रदेश वासियों के लिए यह बहुत राहत भरी खबर साबित हो सकती है कि अब प्रदेश वापस स्वस्थ होता जा रहा है।
क्या है स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े ?
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की मानें तो बीते 24 घंटों में प्रदेश के अंदर महज 337 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें अगर बड़ी संख्या की बात की जाए तो 96 मामले इंदौर में, 93 मामले जबलपुर में और 23 संक्रमित मरीज मिले हैं। बाकी सभी जिलों में नए संक्रमित मरीजों की संख्या 9 पर सिमट गई.
यह भी पढ़े : इंदौर की इन 56 दुकानों में खड़े होकर खाने पर प्रतिबंध, टेकअवे की सुविधा
इन 13 जिलों में एक भी नहीं है मामले
मध्य प्रदेश के भिंड, अलीराजपुर, खंडवा, गुना, मंडला, सिवनी, टीकमगढ़, झाबुआ, बालाघाट, सीधी, कटनी, सीहोर और शिवपुरी जिले में एक भी कोरोना संक्रमण का नया केस सामने नहीं आया है.