LifestyleTrending

सर्दियों की दस्तक के साथ परेशान कर रहा है बढ़ता डैंड्रफ, तो आजमाएं ये नुस्खें…

डैंड्रफ आपके बालों की ग्रोथ को रोक देता है, ये बालों को आप भी कमजोर और रूखा बना देता है। डैंड्रफ होने के बाद हम अपने कई शैम्पू बदल लेते हैं, लेकिन इसका कोई भी रिजल्ट नहीं निकलता है। वहीं आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी चीजें जो आपके लिए काफी फायदेमंद हैं। आज अपनाते हैं दादी का सबसे खास घरेलू नुस्खा।

ये भी पढ़े :- क्या आपको भी घटाना है झटपट मोटापा, तो आंवले का इस तरह से करें सेवन ….

एलोवेरा और बादाम का तेल
एलोवेरा और बादाम का तेल आपके लिए काफी फायदेमंद है। आप बादाम में विटामिन ई का कैप्शूल मिला लें इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल मिक्स कर बालों में लगाएं इससे आपके बाल और भी शाइनी और मजबूत बन जाएंगे।

मेथी का पेस्ट
मेथी आपके शरीर और आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। रात भर आप मेथी भिगो दें सुबह इसे पीस कर आप दही में मिक्स करके लगा सकते हैं इससे भी आपके बाल काफी स्ट्रांग हो जाएंगे।

ये भी पढ़े :- गर्मियों में चेहरे पर आलू लगाने से मिलेगी इन दिक्कतों से मिलेगी राहत, जानिए किस उपयोग का सही तरीका

नींबू और कोकोनट ऑयल
आप कोकोनट के तेल में नींबू मिला लें। अब इससे आप अपने सिर की मसाज करें ये आपको काफी फायदा देगा।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: