विश्व उद्यमिता दिवस पर सीएम योगी ने उद्यमियों को दिया ख़ास तोहफा
-मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना का शुभारंभ
लखनऊ: विश्व उद्यमिता दिवस पर अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा योजना का शुभारंभ किया है। सूक्ष्म उद्यम इकाइयों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है। लोकभावन सभागार में योजना का शुभारंभ करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विश्व उद्यमिता दिवस की बधाई भी दी है। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने निजी औद्योगिक पार्कों के विकास के लिए चेक वितरण भी किया है।
आज विकास के पथ पर बढ़ रहा उत्तर प्रदेश: सीएम योगी
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पहले यूपी का नाम सुनकर लोग डरते थे लेकिन आज उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर है। आज उत्तर प्रदेश निवेश वाला प्रदेश बना है। पहले यह बीमारू राज्य था। आज प्रदेश की तस्वीर बदल चुकी है, निवेश के मामले में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। सुरक्षा की गारंटी वाला प्रदेश है ये। यूपी में अब निजी औद्योगिक पार्क बनेंगे। प्रदेश का एक्सपोर्ट आज तीन गुना बढ़ा है। हमने अपनी विरासत को संभाला है।
उद्यमी अपने पुरुषार्थ से देश समाज के सामने उदाहरण प्रस्तुत करता है। प्रधानमंत्री मोदी के कुशल निर्देशन के साथ में राज्य की टीम के साथ चली और हमें अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। इसकी पृष्ठभूमि 2018 में पहले इन्वेस्टर सम्मिट से शुरु हुई। उत्तरप्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर वन डिस्ट्रिकट वन प्रोडक्ट का शुभारंभ किया गया था, ये सेक्टर दम तोड़ रहा था। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने कहा था गुलामी के चिन्हों से मुक्ति और विरासत का सम्मान से ही सही अर्थों में आगे बढ़ा जा सकता है। आज उत्तर प्रदेश में माताओं बहनों, नौजवानों के लिए पहचान का संकट नहीं है।