TrendingUttar Pradesh
Breaking News: सपा के महासम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य पर फेंका गया जूता
लखनऊ: राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में समाजवादी पार्टी के ओबीसी महासम्मेलन में सपा महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेकने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वकील के भेष में आए आकाश सैनी नामक युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका है जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
वहीं, मौके पर मौजूद समर्थकों ने हमलावर को पकड़ कर जमकर पीटा है और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। बता दें कि लखनऊ में सपा के पिछड़ा वर्ग के महासम्मेलन के दौरान मारपीट हो गई। सपा कार्यकर्ताओं ने एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उस पर आरोप था कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर उसने जूता फेंका। ये वाकया होने के बाद पूरे आयोजन में गहमा-गहमी हो गई।