
वैक्सीन बनवाने के लिए हम बजट की परवाह नहीं करेंगे – मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान को फिलहाल रोक दिया गया है आपकी जानकारी के लिए बता दें की वैक्सीन की किल्लत के चलते दिल्ली में 18 से 44 साल के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान केंद्रों को फिलहाल बंद कर दिया गया है वहीं सरकार द्वारा केंद्र से वैक्सीन की मांग भी की गई है साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले में कम होते नजर आ रहे हैं दिल्ली में लॉकडाउन के सकारात्मक असर देखे जाने के बाद 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन को और आगे बढ़ा दिया गया है.

कब खुलेगा लॉक डाउन ?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन का एलान करते वक्त कहा की अगर केस कम होते रहे तो अनलॉक की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जितनी भी वैक्सीन बनाने वाली विदेशी कंपनियां है उन सभी से मैं खुद बात कर रहा हूं ताकि कैसे हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा सके कोई चाहे कितने रुपए में भी वैक्सीन दे दे दिल्ली के लोगों के लिए वैक्सीन लगाने में हमें जितने भी बजट खर्च करना पड़ेगा हम करेंगे मैं तैयार हूं.
जनता से की अपील
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाते हुए कहा की जनता से गुजारिश है कि लॉक डाउन का पालन बिल्कुल वैसे ही करें जैसे वह करते चले आ रहे हैं अगर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार गिरते हुए देखे गए तो जल्द अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.