सीकर पहुंचे PM मोदी का CM गहलोत ने ट्वीट से किया स्वागत, कहा- मेरी स्पीच हटा दी, PMO ने दिया जवाब
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करके रखीं अपनी मांगें
सीकर: साढ़े चार साल बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में सभा करने जा रहे हैं। वे सीकर पहुंच गए हैं, लेकिन इस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत शामिल नहीं होंगे। उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी।
ट्वीट कर बताई स्पीच हटाने की बात, रखी अपनी मांगें
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से उनकी तीन मिनट की स्पीच हटा दी गई, इसलिए भाषण के माध्यम से पीएम का स्वागत नहीं कर पाएंगे।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी,
आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय PMO ने मेरा पूर्व निर्धारित 3 मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता…— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 27, 2023
इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट करके जवाब दिया और कहा कि प्रोटोकॉल के तहत आपको प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है और आपकी स्पीच भी इस प्रोग्राम में रखी गई थी। लेकिन, आपके दफ्तर से हमें बताया गया कि आप कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे।
सीएम गहलोत ने फिर ट्वीट कर दिया जवाब
हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर ट्वीट करते हुए लिखा- “माननीय प्रधानमंत्री जी, आपके कार्यालय ने मेरे ट्वीट पर संज्ञान लिया परन्तु संभवत: उन्हें भी तथ्यों से अवगत नहीं करवाया गया है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजे गए प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में मेरा संबोधन रखा गया था। कल रात को मुझे पुन: अवगत करवाया गया कि मेरा संबोधन नहीं होगा। मेरे कार्यालय ने भारत सरकार को अवगत करवाया था कि डॉक्टर्स की राय के अनुसार पैर में लगी चोट के कारण मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में शामिल रहूंगा एवं मेरे मंत्रिगण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। अभी भी मैं राजस्थान के हित के इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नॉन इनटरेक्टिव मोड पर शामिल रहूंगा। आपके संज्ञान के लिए पूर्व में प्राप्त मिनट टू मिनट एवं मेरे कार्यालय से भेजा गया पत्र साझा कर रहा हूं।”
माननीय प्रधानमंत्री जी,
आपके कार्यालय ने मेरे ट्वीट पर संज्ञान लिया परन्तु संभवत: उन्हें भी तथ्यों से अवगत नहीं करवाया गया है।भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजे गए प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में मेरा संबोधन रखा गया था। कल रात को मुझे पुन: अवगत करवाया गया कि मेरा… pic.twitter.com/0Jp1tkmb2d
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 27, 2023
किसान सम्मान निधि की किश्त जारी करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीकर में जनसभा करेंगे। उससे पहले किसान सम्मेलन के दौरान वह किसान सम्मान निधि की किश्त, पीएम प्रणाम योजना और किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत करेंगे। सीकर सहित प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और सात का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के सामने जनसभा होगी।