आज से शुरू होगी भाजपा की पसमांदा स्नेह यात्रा, जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी
लखनऊ: 2024 लोकसभा चुनाव में जी-जान से जुटी भारतीय जनता पार्टी अब पसमांदा स्नेह यात्रा शुरू करने जा रही है। बता दें कि दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय से इस यात्रा की शुरुआत होगी आज दोपहर दो बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यात्रा का शुभारम्भ करेंगे। बता दें कि एक अगस्त को यह यात्रा उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी और 27 जिलों से ये यात्रा गुजरेगी। गाज़ियाबाद और बुलंदशहर से होते हुए यह यात्रा दो अगस्त को हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर पहुंचेगी।
चार अगस्त को बिजनौर और अमरोहा पहुंचेगी। पांच अगस्त को मुरादाबाद, रामपुर और बरेली में यह यात्रा पहुंचेगी। छह अगस्त को शाहजहांपुर, सीतापुर और लखनऊ पहुंचेगी। सात अगस्त को बलरामपुर, बाराबंकी और गोंडा, आठ अगस्त को अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी और प्रयागराज जाएगी यात्रा। 10 अगस्त को आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर होते हुए बिहार मेँ प्रवेश करेगी यात्रा।