CareerTrendingUttar Pradesh
Trending

Career News: Army में होना चाहते हैं भर्ती तो पहले पढ़ लें ये खबर, भारतीय सेना ने किया बड़ा बदलाव

अब लिखित परीक्षा का आयोजन होगा पहले, ऑनलाइन डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन भी जरूरी

लखनऊ: भारतीय सेना के भर्ती मुख्यालय लखनऊ में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इस अवसर पर मेजर जनरल मनोज तिवारी और कर्नल एस चटर्जी उपस्थित रहे। इस प्रेस वार्ता में बताया गया कि भारतीय सेना भर्ती में एक अहम बदलाव लाया गया है। अब भारतीय सेना में ऑनलाइन लिखित परीक्षा पहले होगी। उसके बाद शारीरिक परीक्षा और सबसे अंत में मेडिकल होगा।

अब युवाओं को सबसे पहले joinindiaarmy.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा। इस पंजीकरण के बाद डिजी लॉकर द्वारा डाटा वेरिफिकेशन होगा और जिनका डाटा वेरिफिकेशन सही होगा, उनको भारतीय सेना के भर्ती प्रक्रिया में आगे हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इससे गड़बड़ी करने और गलत डॉक्युमेंट्स स‍बमिट करने वालों पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा।

डाटा वेरिफिकेशन के बाद ही दे सकेंगे परीक्षा

मेजर जनरल मनोज तिवारी ने बताया कि डाटा वेरिफिकेशन के बाद सेलेक्टेड युवा ऑनलाइन परीक्षा दे सकते हैं। जैसे आम सरकारी नौकरी भर्ती में ऑनलाइन परीक्षा के लिए सेंटर्स का प्रयोग किया जाता है, वैसे ही भारतीय सेना भर्ती के लिए भी प्रयोग किया जाएगा। इसकी विधिवत मॉनिटरिंग भी की जाएगी। ऑनलाइन परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा और सबसे अंत में मेडिकल होगा। यह प्रक्रिया भारतीय सेना भर्ती में सभी के लिए सामान्य है।

 Indian Army, Indian Army Recruitment, Indian Army Recruitment Process, How to Apply for Army Recruitment

दो तरीकों से कराया जा सकेगा वेरिफिकेशन

मेजर जनरल ने बताया कि भारतीय सेना भर्ती में बड़ा बदलाव लाने का कारण यह था कि अक्सर भर्तियों में यह पाया जाता था कि कई लोग अपने पर्सनल डॉक्युमेंट्स में छेड़खानी करके भारतीय सेना में शामिल होने के लिए आते थे, जिन्हें पकड़ना बड़ा मुश्किल माना जाता था। लेकिन, अब हम डाटा वेरिफिकेशन ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से करेंगे तो इसमें कमी लाई जा सकेगी। डिजी लॉकर द्वारा आधार कार्ड बेस्ड या हाईस्कूल की मार्कशीट के आधार पर वेरिफिकेशन किया जा सकेगा। इसके बाद डिजी लॉकर द्वारा सभी डॉक्युमेंट्स सबमिट करके वेरिफाइड कराने के लिए बाद ही युवाओं को ऑनलाइन एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा और वे आगे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: