
दिल्ली के रामलीला मैदान में 500 बेड का कोरोना अस्पताल तैयार
दिल्ली सरकार कोरोनावायरस से जंग में जीतने के लिए अपने मेडिकल सेवाओं और अस्पतालों पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि कोरोना वायरस से जल्द जीता जा सके आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ समय से राजधानी दिल्ली में बेड और ऑक्सीजन को लेकर काफी मारामारी चल रही थी ऐसे में दिल्ली के GTB enclave स्थित रामलीला मैदान में अस्थाई अस्पताल ( 500-bed corona hospital ) तैयार किया गया है मिली जानकारी की मानें तो इस अस्पताल की क्षमता 500 बेड वाली है वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इसका उद्घाटन करने का निर्णय लिया है जो आज होने वाला है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड: हरिद्वार के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट हुआ फेल, चार घंटे हुई परेशानी
आपको इस बात की जानकारी हो कि बीते सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और राजेंद्र पाल गौतम के साथ जीटीबी एनक्लेव और लोकनायक अस्पताल के सामने रामलीला मैदान में बन रहे अस्थाई अस्पताल दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया, अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड: हरिद्वार के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट हुआ फेल, चार घंटे हुई परेशानी
कितनी मौजूद है ऑक्सीजन ?
दिल्ली के रामलीला मैदान में जो अस्थाई अस्पताल शुरू किया गया है उसमें जानकारी के हिसाब से करीब 22 मेट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध है इसके लिए ऑक्सीजन के टैंकर अस्पताल के बाहर ही खड़े कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द एक हजार से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर सरकार के पास आ जाएंगे। कोरोना की दूसरी के दौरान आइसीयू बेड की बहुत ज्यादा कमी रही है। इसे देखते हुए यह अस्पताल तैयार किया गया है।