Trending

ब्रेकिंग : जम्मू कश्मीर सियासत में बीजेपी का बड़ा दांव, गुलाम अली राज्यसभा के लिए मनोनीत

जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) भाजपा(BJP) के नेता गुलाम अली(Ghulam Ali) को रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(Draupadi Murmu) ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। आपको बता दें की, गुलाम अली एक अरसे से भाजपा से जुड़ें हुए है। राज्यसभा के लिए मनोनीत होने के पश्चात उन्होंने कहा की , ”मैने बीजेपी के लिए काम किया है और पार्टी ने मेरी ईमानदारी देखी।  पीएम मोदी ने कहा था कि,  जब हम सत्ता में आएंगे तो हम उन लोगों को सशक्त बनाएंगे जिनके पास राजनीतिक सत्ता नहीं है। पीएम मोदी ने जो कहा वो किया। यह सिर्फ गुर्जर समुदाय की नहीं बल्कि सभी समुदायों की जीत है।  गुर्जर मुस्लिम समुदाय के गुलाम अली राज्यसभा के लिए मनोनीत होने के बाद उनके समर्थको ने उन्हें बधाई दी और नोटो की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। ”

ये भी पढ़े :- 11 से 18 सितंबर तक जर्मनी दौरे पर रहेंगे पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान…

पहली बार है, जब क्षेत्र के गुर्जर मुस्लिम समुदाय (Gurjar Muslim Community) के किसी व्यक्ति को मनोनीत सदस्य के रूप में उच्च सदन में भेजा गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 80 के खंड (एक) के उप-खंड (ए) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, जो उसी अनुच्छेद के खंड (3) में शामिल है, राष्ट्रपति एक मनोनित सदस्य के सेवानिवृत्त होने से रिक्त हुई जगह को भरने के लिए गुलाम अली को राज्यसभा के लिए नामित करती हैं.’’

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: