Uttar Pradesh

योगी की चेतावनी- यूपी में नौकरियां बेचने वालों के मंसूबे नहीं होने देंगे कामयाब

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में हो रही सरकारी नौकरियों की चयन प्रक्रिया को पारदर्शिता और ईमानदारी का मानक बताया है। उन्होंने कहा हैं कि यहां नौकरियां  बेचने वालों के मंसूबे कतई कामयाब नहीं होंगे।

उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल पहले एक समय वह भी था कि जब इन नौकरियों पर सरकार के सानिध्य में पलने वाले माफिया और अपराधी प्रवृति के लोगों के नौकरियों पर कब्जे होते थे। होनहार युवा यूपी में नौकरी नहीं पाता था। सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को लोकभवन में 130 आबकारी निरीक्षकों को नियुक्त पत्र देने के बाद मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नव कहा कि बीते साढ़े चार वर्ष में साढ़े चार लाख सरकारी पदों पर प्रदेश के युवाओं का चयन हुआ है। इतने ही युवा संविदा सेवा पर नियुक्त हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का एक मात्र मानक मेरिट ही है। नवनियुक्त आबकारी निरीक्षकों को शासकीय सेवा शुरू करने की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी अभ्यर्थी को चयन प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर किसी से सिफारिश की जरूरत नहीं पड़ी।

ये भी पढ़े ;-राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर दिल्ली कांग्रेस मनाएगी सेवा दिवस

शासन भी आपसे सेवाकाल में ऐसी ही ईमानदारी की अपेक्षा रखता है। आपको सेवाकाल में मिलने वाला वेतन-भत्ते प्रदेश की जनता के टैक्स से आता है। ऐसे में जनता के प्रति जवाबदेही बनाए रखें। हम केवल सेवक हैं, मालिक जनता ही है। सीएम योगी ने नवचयनित 130 आबकारी निरीक्षकों में सभी वर्ग-समुदाय की भागीदारी पर खुशी जाहिर की, साथ ही बेटियों के चयन पर खुशी जताई।

उत्तरप्रदेश में बंद हो गए वसूली के अड्डे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों के समय नियुक्तियों ने गड़बड़ी और कोर्ट के हस्तक्षेप का जिक्र करते हुए साढ़े चार वर्ष पहले तक यूपी लोक सेवा आयोग रहा हो, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग रहा हो अथवा उच्चतर और माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग रहा हो। सब जगह पहले वसूली के ठेके चलते थे। पुलिस भर्ती पर कोर्ट को रोक लगानी पड़ी थी। कहीं क्षेत्र, कहीं भाई-भतीजावाद, परिवारवाद तो कहीं जातिवाद हावी था। इससे प्रतिभावान युवा पलायन को मजबूर थे। लेकिन इन चार-सवा चार साल में सब विघ्न-बाधाओं को दूर किया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2002 से 2017 तक प्रदेश में जितनी नौकरियां नहीं दी गईं, उतनी बीते साढ़ेे चार साल में दी गईं। अब दिसंबर तक 50 हजार और युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इन चार-सवा चार वर्षों में निजी औद्योगिक निवेश खूब हुआ। इससे 1.61 करोड़ युवाओं को प्राइवेट क्षेत्र में नौकरियां मिली तो 60 लाख युवाओं को स्वत: रोजगार से जोड़ा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसे अपनी संपति जब्त करवानी होगी, वही प्रदेश में गड़बड़ी करने के बारे में सोच सकेगा। आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन करने वालों को मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वह खुद की मेहनत पर भरोसा करे और वसूली गैंग के बहकावे में कभी न आए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: