
2 घंटे में मरीजों तक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाएगी दिल्ली सरकार
राजधानी दिल्ली में कई मरीज होम आइसोलेशन में ही अपना इलाज कर रहे हैं ऐसे में उन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है बीते कुछ महीनों में ऑक्सीजन की कालाबाजारी के भी कई मामले सामने आए हालांकि दिल्ली वैसे भी ऑक्सीजन की काफी मार झेल रही थी क्योंकि दिल्ली में ऑक्सीजन का कोई भी प्लांट नहीं है दिल्ली को ऑक्सीजन दूसरे राज्यों से मंगानी पढ़ रही थी ऐसे में दिल्ली के अंदर ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिली।

यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी
हालांकि दिल्ली सरकार ने तीसरी लहर से बचने के लिए दिल्ली में ऑक्सीजन बैंक बना दिया है जिससे दिल्ली के लोगों को काफी राहत मिलेगी वहीं अब दिल्ली सरकार होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे लोगों को सहूलियत देने के लिए आगे आई है मिली जानकारी की माने तो मात्र 2 घंटों के अंदर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक से मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाई जाएगी।
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी
बताया जा रहा है कि राजधानी के हर जिले में 200 कंसंट्रेटर मौजूद होंगे जरूरत पड़ने पर उन्हें 2 घंटे के भीतर मरीजों को पहुंचाई जाएगी जो सेवा निशुल्क होगी इसके लिए मरीजों को एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी यह सुविधा दिल्ली सरकार के चिकित्सकों की सलाह पर दी जाएगी दिल्ली सरकार की इस योजना में ओला फाउंडेशन और गिवइंडिया सहयोग दे रहा है साथी कंसंट्रेटर पहुंचाने का काम दो कंपनियों को दिया गया है।