
TrendingUttar Pradesh
वाराणसी: 500 शिक्षाविदों संग ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में नई शिक्षा नीति को लेकर आयोजित किए गए कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
वाराणसी: पीएम मोदी आज वाराणसी दौरे पर आएंगे। यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और दर्जनों परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में नई शिक्षा नीति को लेकर आयोजित किए गए कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
देश भर से 500 से ज्यादा कुलपति, डायरेक्टर, रिसर्चर और शिक्षाविद वाराणसी पहुंच चुके हैं। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020- कार्यान्वयन विमर्श’ विषय पर तीन दिन, कुल 12 सत्रों में बहस और चर्चाएं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान दोपहर के 2 बजकर 45 मिनट पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के डाइस पर आएंगे।