
TrendingUttar Pradesh
सीरियल बम ब्लास्ट मामले में आज आ सकता है कोर्ट का फैसला
23 मई को कोर्ट में बहस पूरी हो गई थी। जिसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।
वाराणसी: साल 2006 में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में आज कोर्ट का फैसला आ सकता है। मामले में आरोपी वलीउल्लाह पर कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है। 23 मई को कोर्ट में बहस पूरी हो गई थी। जिसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।
वलीउल्लाह पिछले करीब 17 साल से जेल में बंद है। फिलहाल, उसको गाजियाबाद की डासना जेल में रखा गया है। वाराणसी पुलिस ने संकट मोचन मंदिर मामले में 52, रेलवे कैंट धमाके में 53 और दशाश्वमेध घाट केस में 42 गवाह बनाए थे।
आपको बता दें कि, 2006 में मार्च महीने में सीरियल बम ब्लास्ट हुए थे। जिसमेंकैंट रेलवे स्टेशन और संकट मोचन मंदिर में 18 लोगों की मौत हुई और 35 से ज्यादा घायल हुए थे।