TrendingUttar Pradesh

सीएम योगी का दो दिवसीय गोरखपुर दौरा कल से, उद्यमियों- व्यापारियों संग करेंगे संवाद

कार्यक्रम एनेक्सी भवन सभागार में दोपहर 3:00 बजे आयोजित होगा।

गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे के पहले दिन उद्यमियों और व्यापारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर संवाद करेंगे। सीएम योगी के गोरखपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन उद्योग विभाग तैयारियों में जुटा है। बता दें कि सीएम योगी से मुलाकात के लिए करीब 200 दिनों व्यापारियों की सूची तैयार की गई है|  कार्यक्रम एनेक्सी भवन सभागार में दोपहर 3:00 बजे आयोजित होगा।

स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शनिवार को सुबह गोरखपुर पहुंचेंगे बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर एनेक्सी भवन पहुंचेंगे वहां मौजूद उद्यमियों व्यापारियों से मुलाकात करेंगे। 22 सी गोरखपुर दौरे पर आ रहे सीएम योगी आधुनिक विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा कर सकते हैं और वही विकास के मार्ग में आने वाली व्यवहारिक दिक्कतों पर भी चर्चा संभव है।

सीएम योगी छह नवंबर को आएंगे चंदौली, कई योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

आपको बता दें कि  विकास को लेकर सुझाव भी लिए जाएंगे व्यापारियों से भी उनके समस्याओं और सरकार की कार्यशैली के बारे में मुख्यमंत्री बात कर सकते हैं। उद्यमियों और व्यापारियों के प्रमुख संगठनों से जिला प्रशासन ने संपर्क किया है उनसे बातचीत के आधार पर ही सूची तैयार की गई है।

मुख्यमंत्री के साथ संवाद कौशल मिलने पर उद्योग व्यापारी भी तैयारी में जुट गया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर उनके निराकरण की मांग भी करेंगे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का भी असर था कि हाल ही में जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक एक ही दिन में की गई है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: