TourismTrending

बेंगलुरु जा रहे हैं घूमने , तो इन स्थानों की जरुर करें सैर, यादगार बनेंगा ट्रिप ..

यूँ तो घूमने का शौख रखने वाले मूड बनने पर कहीं भी नुकल जाया करते है, लेकिन यदि आप जाने की तैयारी कर रहे है तो ये खबर आपके बहुत ज्यादा काम आने वाली है। आज हम आपके लिए इस खबर में बेंगलुरु उन चुनिन्दा जगाहों के बारें में बताने वाले जहाँ जाने से ये ट्रिप आपकी यादगार बन जाएगी। कर्नाटक की राजधानी के रूप में मशहूर बेंगलुरु शहर को ‘गार्डन सिटी ऑफ इंडिया’ भी कहते हैं।

यदि बात करने बेंगलुरु की बात करें तो इसे  भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ के नाम से भी जाना जाता है।  प्राचीन इमारतों से लेकर शानदार जगहों, खूसबूरत गार्डन तक बेंगलुरु में कई खूबसूरत डेस्टिनेशन्स मौजूद हैं, इसलिए हम आपको बता रहे हैं बेंगलुरु के कुछ फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स के बारे में, जिन्हें एक्सप्लोर करके आप अपने सफर चार चांद लगा सकते हैं।

आइए जानते है किन जगहों की करनी है सैर 

नंदी हिल्स पॉइन्ट

कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर जिले में स्थित नंदी हिल्स बेंगलुरु से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। नंदी हिल्स में मौजूद नंदी दुर्ग भी बेंगलुरु आने वाले पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र हैं। बता दें कि नंदी दुर्ग का निर्माण मैसूर के राजा टीपू सुल्तान ने कराया था. ऐसे में आप नंदी हिल्स की खूबसूरती का लुत्फ उठाने के साथ-साथ यहां ट्रैकिंग और एडवेंचर भी कर सकते हैं।

कब्बन पार्क का सफर

बेंगलुरु में मौजूद कब्बन पार्क लगभग 300 एकड़ की दूरी में फैला है। प्राकृतिक प्रेमियों के लिए ये बेंगलुरु की बेस्ट जगहों में से एक है।  वहीं कब्बन पार्क को बेंगलुरु का लवर्स प्वॉइंट भी कहा जाता है।  ऐसे में यहां की सैर आपके लिए काफी स्पेशल हो सकती है।

बेंगलुरु पैलेस जाएं

1887 में चामराजा वोडेयार द्वारा निर्मित बेंगलुरु पैलेस का सफर आपको रॉयल फीलिंग दे सकता है। इस पैलेस में मौजूद मेहराब और मीनारों पर आप खूबसूरत वास्तुकला का नमूना देख सकते हैं।  ऐसे में बेंगलुरु ट्रिप को स्पेशल बनाने के लिए बेंगलुरु पैलेस जाना न भूलें।

लाल बाग वनस्पति उद्यान

लाल बाग भी बेंगलुरु के मशहूर पर्यटक स्थलों में से एक है। लगभग 240 एकड़ में फैले लाल बाग वनस्पति उद्यान का निर्माण मैसूर के राजा हैदर अली ने करवाया था। लाल बाग में आपको 1000 से भी ज्यादा वनस्पति प्रजातियां देखने को मिल सकती हैं. साथ ही लाल बाग में कई खूबसूरत पेड़-पौधों की प्रजातियां भी मौजूद हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: