TrendingUttar Pradesh

बरेली में हर्षोल्‍लास के मनाया गया बीबीएल पब्लिक स्कूल का 15वां स्‍थापना दिवस

बरेली: पीलीभीत रोड में बीबीएल पब्लिक स्कूल का 15वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रबंधन सर्वेश अग्रवाल का स्वागत विद्यालय की छात्र परिषद के हेड व्यॉय उदित पॉलीबाल, हेड गर्ल वैष्णवी अग्रवाल के नेतृत्व में पुष्प गुच्छ देकर मार्च पास्ट करते हुए किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधन समिति के सदस्य मुख्य अतिथि सर्वेश अग्रवाल एवं माधव अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. अल्पना जोशी, आयोजन समिति के शिक्षक एवं अकादमिक प्रमुखों ने भी सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ स्व. कृष्ण कुमार अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर किया। स्थापना दिवस के अवसर पर प्राथमिक वर्ग एवं पूर्व माध्यमिक वर्ग के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्वागत गीत, नृत्य एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

बरेली में हर्षोल्‍लास के मनाया गया बीबीएल का 15वां स्‍थापना दिवस

गुजन अग्रवाल ने विद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान समय तक की उपलब्धियों को विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर छात्रों को पूरे वर्ष पूर्णता उपस्थिति के लिए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्रों को उनका उत्साहवर्धन एवं मनोबल बढ़ाने के लिए पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्या डॉ. अल्पना जोशी ने विद्यालय के संस्थापक स्व. कृष्ण कुमार अग्रवाल के शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान एवं दूरदर्शिता की प्रशंसा की विद्यालय प्रबंधन द्वारा कृष्ण कुमार अग्रवाल के स्वपनों को साकार करने एवं विद्यालय को उन्नति के पथ पर अग्रसर करने में पूर्णतया योगदान देने की प्रशंसा की। प्रधानाचार्या डॉ. अल्पना जोशी ने कार्यक्रम के अंत में सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए विद्यालय का उद्देश्य बताते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप शिक्षा प्रदान करते हुए चारित्रिक दृढ़ता और नैतिक मूल्यों के साथ विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास में यह विद्यालय पूरी तरह संलग्न है।

बरेली में हर्षोल्‍लास के मनाया गया बीबीएल का 15वां स्‍थापना दिवस

कार्यक्रम संयोजन अभिषेक गुप्ता, नूपुर अग्रवाल, ईमा शर्मा एवं संतोष दीक्षित एवं सफल संचालन कक्षा 12 के विद्यार्थी आशुतोष कुंजरू, कक्षा-10 की कैफीरा सेठी, तेजस्वी काम्बोज एवं कक्षा-9 की अनाया दीक्षित ने किया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: