
India Rise Special
ऋषिकेश के एम्स में इस वजह से हुआ हंगामा, आक्रोशित भीड़ ने की अस्पताल तोड़फोड़
ऋषिकेश। उत्तराखंड के जिला ऋषिकेश के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश (एम्स) में अचानक से काफी संख्या में एक आउट सोर्स कंपनी के कर्मचारियों की सेवाएं बंद करने की वजह से कर्मचारियों ने हंगामा शुरू कर दिया। आउट सोर्स कंपनी के तहत निकले गए कर्मचारियों के समर्थकों ने प्रदर्शन करते हुए , आक्रोशित कर्मचारियों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की , प्रदर्शन के दौरान उनकी सुरक्षा अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया । करीब एक सौ हॉस्पिटल अटेंडेंट की सेवा समाप्त करने के बाद ये बवाल हुआ है।