
5 हजार हेल्थ असिस्टेंट की भर्ती के लिए शुरू आवेदन, कैसे करें अप्लाई ?
हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए 5000 हेल्थ असिस्टेंट को ट्रेनिंग देने की बात कही गई थी,जिसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू ( Application started ) हो चुकी है। आपको बता दें यह प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हुई है योग्य उम्मीदवार delhifightscorona.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

आवेदन करने के लिए आपको फॉर्म में कुछ जरूरी जानकारी देनी होगी जैसे अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आडी, आधार नंबर, योग्यता व अनुभव संबंधी डिटेल भरनी है। इसके अलावा उन्हें प्रशिक्षण संस्थान को वरीयता के हिसाब से चुनना है। चयनित युवाओं को 27 जून से ट्रेनिंग दी जाएगी।
यह भी पढ़े : बाजारों में भीड़ पर हाई कोर्ट का टिप्पणी,’ हम तीसरी लहर को न्योता नहीं दे सकते
कौन कर सकता है आवेदन ?
अगर आप हेल्थ असिस्टेंट के लिए ट्रेनिंग लेना चाहते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आपकी उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए साथ ही आप कम से कम 12वीं पास होने चाहिए।
गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 5000 सहायक स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती की घोषणा की थी।
ट्रेनिंग दो-दो हफ्ते की होगी। आईपी यूनिवर्सिटी द्वारा 2 हफ्ते में 5000 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्हें दिल्ली के 9 प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा।