
नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव के लिए होने वाली रैलियों पर चुनाव आयोग ने एक बार फिर प्रतिबंध लगा दिया है। चुनाव आयोग ने आज मीटिंग के दौरान रैलियों का 11 फरवरी तक के लिए रोक लगा दी है। केंद्रीय चुनाव आयोग की हुई आज बैठक में या एवं फैसला लिया गया। साथ ही पहले और दूसरे चरण के निर्वाचन क्षेत्रों में जनसभा के लिए चुनाव आयोग ने जन संख्या 500 से बढ़ाकर 1000 कर दी।
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के भी चुनाव आयोग ने डोर टू डोर कैंपेन के लिए भी अब लोगों की संख्या बढ़ा दी है। लोगों की संख्या बढ़ाते हुए चुनाव आयोग ने अब 10 लोगों की जगह 20 लोगों की अनुमति दी है। साथी राजनीतिक दलों को अधिकतम 500 लोगों या हाल की क्षमता के 50% तक इनडोर बैठक आयोजित करने की भी छुट दी है।
निर्वाचन आयोग ने 8 जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान किया था एलान करते ही उसने चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी थी जो निरंतर क्रमबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही हैं।