
- विश्व कप की हार का भारतीय टीम ने लिया बदला
स्पोर्ट्स डेस्क :दुबई में खेले जा रहे हैं एशिया कप 2022 के हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिससे भारत को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य मिला।
एशिया कप 2022 में भारत ने जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत की है | आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया| टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने एक बार फिर साबित किया कि एकदम फिट होने पर और अच्छी लय में होने पर वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के सबसे बड़े हथियार हैं. हार्दिक ने पहले भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर शॉर्ट गेंदों के जाल में पाकिस्तान को फंसाया और 147 रनों पर ढेर कर दिया | फिर मुश्किल में फंसे टीम इंडिया को आखिरी दो ओवरों में ताबड़तोड़ बाउंड्री बरसाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया |
जडेजा-हार्दिक ने बचाया…
रवींद्र जडेजा ने ऐसे में मोर्चा संभाला और टीम को आखिर तक ले जाने का जिम्मा उठाया| जडेजा और सूर्या के बीच साझेदारी होने लगी, लेकिन नसीम शाह ने अपने दूसरे स्पैल में वापस आते ही सूर्य को बोल्ड कर दिया| 15वें ओवर तक भारत ने सिर्फ 89 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और मैच फंसता दिख रहा था| ऐसे में जडेजा और हार्दिक ने मिलकर टीम को मुसीबत से बाहर निकालने का जिम्मा उठाया |18वें ओवर में नसीम शाह के ओवर में जडेजा ने एक चौका और एक छक्का जमाया, जबकि अगले ही ओवर में हार्दिक ने हारिस रऊफ पर तीन चौके जमाकर भारत की जीत तय कर दी |