
दिल्ली : Delhi MCD Election 2022 से पहले यूपी की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख बहन मायावती को EC ने बड़ा झटका दिया हैं। जिसके चलते अब अब बसपा की स्टार प्रचारकों की सूची में मायावती का नाम शामिल नहीं किया गया है। बसपा के साथ ही आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के भी स्टार प्रचारकों की सूची को मंजूर नहीं किया है। ऐसे में इन पार्टियों के नेता बतौर स्टार प्रचारक प्रचार नहीं कर पाएंगे।
इसके साथ ही भी हालत में यदि वे प्रचार करने के लिए आते है तो इसका पूरा खर्चा प्रत्याशी के खर्च के खाते में जोड़ा जाएगा।मसीडी में प्रत्याशी के चुनावी खर्च की सीमा आठ लाख रुपये है, जबकि शीर्ष नेताओं की रैली और सभाओं में लाखों का खर्च हो जाता है।नियमानुसार, स्टार प्रचारक की सभा का खर्चा पार्टी के खर्चे में जुड़ता है और नेता का खर्चा प्रत्याशी के खर्चे के खाते में जुड़ता है।
ये भी पढ़े :- J&K: सांबा में पाकिस्तानी ड्रोन ने गिराई पांच लाख की नगदी, पड़ताल में जुटी जम्मू पुलिस
इसके साथ ही आपको बता दे की, दिल्ली में बसपा 138 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी ने मायावती समेत 40 नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया था और इसकी सूची चुनाव आयोग को दी थी, लेकिन समय-सीमा के बाद इसे उपलब्ध कराने का हवाला देकर आयोग ने उसे मंजूर नहीं किया। आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार अधिसूचना जारी होने के 10 दिन के भीतर तक राजनीतिक दलों को स्टार प्रचारकों की सूची उपलब्ध करानी होती है।