राजस्थान : सचिन पायलट ने स्पीकर सीपी जोशी से की मुलाक़ात, जानिए क्या है उद्देश्य ..
राजस्थान : दिल्ली से वापस आने के बाद सचिन पायलट विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी समेत कांग्रेस विधायकों से मुलाक़ात की है।सचिन पायलट के विधानसभा पहुँचते ही समर्थक वेद प्रकाश सोलंकी, इंद्राज गुर्जर, राजेश पारीक, गिर्राज मलिंगा और निर्दलीय विधायक खुशवीर जोजावर ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद पायलट ने स्पीकर से मुलाक़ात की, इस मुलाक़ात को काफी ख़ास बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड : चार दिन से लापता रिसेप्शनिस्ट की हत्या, भाजपा नेता का बेटा गिरफ्तार
गहलोत समर्थकों इस अंदाज में किया सचिन पायलट का अभिनंदन
सचिन पायलट जब विधानसभा पहुंचे तब उन्होंने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर अभिवादन किया। सचिन पायलट जैसे ही विधानसभा पहुंचे तो विधायक वेद प्रकाश सोलंकी और इंद्राज गुर्जर ने स्वागत किया। पायलट के साथ दोनों विधायक सदन की ओर गए। पायलट ने राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी से भी मुलाकात की है। स्पीकर सीपी जोशी से मुलाकात को अहम माना जा रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय गहलोत समर्थक विधायकों का रहा। विधानसभा के गेट पर पहुंचते ही पायलट समर्थकों ने गहलोत को रिसीव किया। मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, वाजिब अली, खुशबीर जोजावर, वेद प्रकाश सोलंकी, इंद्राज गुर्जर, सुदर्शन रावत, राकेश पारीक, हरीश मीणा, जीआर खटाना, विजयपाल मिर्धा, रीटा चौधरी सहित कई लोगों से हां पक्ष लॉबी में मुलाकात कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :- VIRAL: सेवा पखवाड़े में भाजपा सांसद ने बिना ब्रश और दस्ताने के ही साफ कर डाली टॉयलेट सीट
दिल्ली से लौट सचिन पायलट का विधानसभा जाना राजनैतिक दांव मना जा रहा है। वो भी उस समय जब सीएम गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नए मुख्यमंत्री कौन बनेगा, उसकी चर्चा तेज है। माना जा रहा है कि जिस तरह से सचिन पायलट की बॉडी लैंग्वेज विधानसभा में दिखी वह कहीं ना कहीं इशारा कर रही है कि पायलट को आलाकमान की ओर से सकारात्मक संकेत मिल गए हैं।हालांकि, इस दौरान पायलट ने मीडिया से किसी तरह की कोई बात नहीं की। पायलट सिर्फ मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर निकल गए।