मानसून सत्र: सदन का दूसरा सत्र भी हंगामे के साथ हुआ शुरू, दोनों सदनों की कार्यवाही हुई स्थगित
मानसून सत्र के दूसरे दिन की मंगलवार को भी विपक्षी दलों केे हंगामे के कारण लोकसभा को दोपहर दो बजे तक और राज्यसभा को 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा। अपने पाठकों को हम बता दें कि विपक्षी दलों का यह हंगामा कृषि कानून विरोधी आंदोलन, महंगाई और पेगासस जासूसी प्रकरण को लेकर चल रहा है। इसके चलते कई विपक्षी सांसद पहले से ही संसद को स्थगित करने का प्रस्ताव दे चुके हैं।
मानसून सत्र के दूसरे दिन का हाल–
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज संसद पहुंचे।
– विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोइ ने पेगासस जासूसी प्रकरण के विषय पर चर्चा के लिए सदन में स्थगन प्रस्ताव दिया है।
– कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और नेता एलामरम करीम ने पेगासस स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं के द्वारा जासूसी प्रकरण पर चर्चा का प्रस्ताव रखा है।
– सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव आज राज्यसभा में ‘पेगासस जासूसी प्रकरण’ पर अपना बयान देंगे। बता दें कि कांग्रेस के लोकसभा सदस्य ‘पेगासस जासूसी प्रकरण’ मीडिया रिपोर्ट के मुद्दे पर फ्लोर रणनीति तैयार करने के लिए आज सुबह 10:30 बजे सीपीपी कार्यालय में बैठक करेंगे।
ये भी पढ़े ;-डॉन बनने की चाहत पड़ी भारी, यूपी पुलिस ने सिखाया सबक
– विपक्षी दल कांग्रेस के नेता मलिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले डिस्कशन और फिर उसके बाद प्रेजेंटेशन। यदि विपक्ष चर्चा नहीं चाहता है और सभी सांसदों को प्रेजेंटेशन देना है, तो फिर यह काम सेंट्रल हॉल में करें।
– सदन में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा की अपेक्षा इस मामले में सरकार का कोई लिंक नहीं है। विपक्ष इस मामले को बेवजह तूल देने की कोशिश में जुटा हुआ है। केंद्र को अपना काम करने दें। वहीं, इस पूरे मामले पर आईटी मंत्री ने पहले ही अपना बयान दे दिया है।
– प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में भाजपा के सभी सांसदों की बैठक संपन्न हुई
गौरतलब है कि बीते सोमवार को भी संंसद के मानसून सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ ही हुई थी। जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा था।