![](/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-23-at-2.55.53-PM.jpeg)
मरीजों के लिए देवदूत बनी दिल्ली पुलिस, जमकर हुई तारीफ
राजधानी दिल्ली में कोरोना काल में दूसरों की सेवा के लिए पुलिस फ्रंटलाइन वर्कर्स बनके काम कर रही है अस्पताल हो या फिर घर इलाज करवा रहे मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किल्लत काफी देखने को भी नहीं जिसको दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) गंभीरता से ले रही है और जल्द से जल्द मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाने का काम द्वारा किया जा रहा है आपको बता दें कि पुलिस ( Delhi Police ) टीम द्वारा ग्रीन कॉरिडोर के अस्पतालों तक पहुंचाया जा रहा है वहीं घरों में मौजूद मरीजों तक ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति दिल्ली पुलिस की टीमों द्वारा कराई जा रही है.
![Delhi Police](/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-23-at-2.55.53-PM.jpeg)
यह भी पढ़ें : समीक्षा बैठक में सीएम योगी का निर्देश, छापामारी कर जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी रोकें
दिल्ली पुलिस की इस पहल को देश भर से तारीफें मिल रही है आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस की मदद करते हुए कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिस पर लोग दिल्ली पुलिस की तारीफ करते थक नहीं रहे. वही द्वारिका जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि द्वारिका स्थित मीणा पाल अस्पताल में बुधवार रात ऑक्सीजन की कमी की सूचना दिल्ली पुलिस को मिली जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से कहा गया कि कि उनके पास बहुत थोड़ी सी ऑक्सीजन बची है जो बस कुछ ही घंटों में खत्म हो जाएगी ऑक्सीजन की कमी होने से अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान पर बात आ रही थी इसकी सूचना के बाद साउथ थाने के प्रभारी ने तुरंत एक टीम गठित की और अस्पताल के कर्मचारियों के साथ ऑक्सीजन टैंकर का इंतजाम करने के लिए फरीदाबाद हरियाणा पहुंचे.
यह भी पढ़ें : समीक्षा बैठक में सीएम योगी का निर्देश, छापामारी कर जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी रोकें
कई प्रयास करने के बाद पुलिस टीम को ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन मिली और पुलिस टीम द्वारा जल्द से जल्द ऑक्सीजन अस्पताल तक पहुंचाई गई, सिर्फ एक यही मामला नहीं है दिल्ली पुलिस मौजूदा सभी जरूरतमंदों की ऐसे ही मदद कर रही है जिसके कारण देवदूत बनी दिल्ली पुलिस लोगों द्वारा तारीफों की माला पहन रही है.