दिल्ली में थम रहा करोना, 24 घंटों में 131 मामले हुए दर्ज, 16 लोगों की मौत
राजधानी दिल्ली कोरोना वायरस संक्रमण के कहर से उभरती जा रही है जिसके साथ-साथ दिल्ली दोबारा पटरी पर आती दिख रही है . आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी दिल्ली में संक्रमण का दर बेहद कम हो गया है, वही रोज मिलने वाले आंकड़ों में भी अब कमी दर्ज की जा रही है जानकारी के मुताबिक राजधानी में सोमवार को कोरोना के 131 नए मामले दर्ज किए गए वहीं 24 घंटों के दरमियान 16 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई.
राजधानी में संक्रमण की दर 0.22 फीसद पर पहुंच चुकी है इस दौरान 355 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से वापस अपने घर लौट गए हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा ब्रिटेन में यह जानकारी साझा की गई है दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले हो की कुल संख्या 24839 हो गई है वहीं वहीं, कुल 14,03,205 लोग ठीक होकर अस्पताल से घर गए हैं।
जहां तक वैक्सीनेशन का सवाल है तो पिछले 24 घंटे में 14,456 लोगों को वैक्सीन दी गई। इसमें में से 11,949 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज जबकि 2,507 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। राजधानी में अब तक 60,87,028 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। कुल 46,44,127 को वैक्सीन की पहली डोज मिल चुकी है। वहीं, 14,42,901 को वैक्सीन की दोनों डोज मिल चुकी हैं।
यह भी पढ़े : दिल्ली में जलभराव, मानसून के पहले हुई बाढ़ जैसी स्थिति
पिछले एक दिन में 47,357 RTPCR/CBNAAT/TrueNat टेस्ट किए गए। 12,199 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए। दिल्ली सरकार कुल मिलाकर 60,87,028 टेस्ट करा चुकी है।