
गांजा के नशे में चुराई कार, सफाई कर्मी गिरफ्तार
इंदौर के बैराठी कॉलोनी स्थित सिंधु नगर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां सफाई कर्मी ने गांधी के नशे में एक धागा व्यापारी की गाड़ी चोरी ( stole a car ) कर ली जिसके बाद प्रशासन के हाथों से बच नहीं पाया और गिरफ्तार हो गया। दरअसल धागा वैसा ही व्यवसाही मेहरबान सिंह की कार चुराने वाले एक आरोपित योगेश राजू को जूनी इंदौर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की पहले से ही चोरी में शामिल एक आरोपी महादेव लूट के आरोप में जेल के अंदर बंद है दूसरा आरोपी राम फरार है एसपी पश्चिम महेश चंद्र जैन से मिली जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल को अज्ञात बदमाशों ने मेहरबान की कार चुरा ली थी पुलिस घटनास्थल से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी और 2 दिन पूर्व मेहरबान सिंह ने पुलिस को बताया सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे एक व्यक्ति कॉलोनी में ही रहने वाला योगेश है।
इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरों तक अपनी पकड़ बनाई जानकारी है कि योगेश की पत्नी नगर निगम में सफाई कर्मी है और वह खुद भी सफाई करता है मंगलवार को एएसआई अमर क्रम टोप्पो की टीम ने आरोपित को घर से पकड़ लिया पहले उसने चोरी करने से इनकार किया शक्ति करने के बाद उसने बताया कि राम और महादेव के साथ मिलकर उसने यह कार चुराई थी।