
पुतिन का भारत दौरा कल, इस मिसाइल डिफेंस की डील कर सकता है भारत
दोनों देशों के डिफेंस और फॉरेन मिनिस्टर बातचीत करेंगे
नई दिल्ली:रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर एक दिवसीय यात्रा पर कल भारत आ रहे हैं। पुतिन की एक देसी यात्रा के दौरान भारत और न्यूज़ के बीच 2 प्लस 2 बातचीत होगी। इसमें इन दोनों देशों के डिफेंस और फॉरेन मिनिस्टर बातचीत करेंगे। पुतिन के भारत दौरे से पाकिस्तान और चीन काफी नाराज नजर आ रहे हैं इसकी वजह भी जायज है क्योंकि भारत रूस से सुपर एडवांस मिसाइल डिफेंस सिस्टम s500 या s50s खरीद सकता है या s-400 मिसाइल डिफेंस भी बहुत ज्यादा खतरनाक है जिसकी डिलीवरी भारत को शुरू हो चुकी है।
हमारे पास जल्द होगा s-400 डिफेंस सिस्टम
आपको बता दें कि वर्ष 2018 में भारत ने रूस से s-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने की डील की थी। जिसे दुनिया का सबसे एडवांस मिसाइल सिस्टम कहा जाता है। रूस के अलावा या सिस्टम्स सिर्फ चीन और तुर्की के पास है। भारत के 400 मिसाइल सिस्टम के बाद अमेरिका आगबबूला है उसी के चलते उसने तुर्की पर कई तरह के प्रतिबंध लगा लेकिन भारत के खिलाफ किसी तरह का दबाव नहीं डाल पाया क्योंकि चीन को काबू में रखने के लिए उसे भारत की जरूरत है और वह भारत का नाराज करने का जोखिम नहीं ले सकता। लेकिन आपको बता दें कि एस 400 मिसाइल सिस्टम खेलने के लिए चीन ने भारत का विरोध किया था लेकिन रूस ने साफ कर दिया कि भारत और उनसे 70 साल पुराने सेंड रिश्ते हैं लिहाजा वह भारत को s-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम जरूर देगा।
S-500 के बाद मजबूत होगा भारत
आपको बता दें कि यदि कल भारत और रूस के बीच टू प्लस टू वार्ता के दौरान यह 500 सुपर एडवांस मिसाइल सिस्टम पडी होती है तो चीन और पाकिस्तान पर भारत लंबी बढ़त हासिल कर लेगा यही वजह है कि भारत के दोनों पड़ोसी दुश्मन परेशान है इसी के चलते भारत और रूस फिलहाल इस मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं। आपको बता दें कि यदि भारत और रूस के बीच s500 पर डील हुई तो भारत इस डिफेंस सिस्टम को हासिल करने वाला अकेला विदेशी मुल्क होगा और यह है कि भारत हर हाल में रूस के सामने शर्त रखेगा कि वह 5 मिनट सिस्टम चीन को ना दें और पाकिस्तान की हैसियत से खरीदने की है नहीं।