
धर्मांतरण और निकाह कराने वाले काजी की जांच के लिए दिल्ली बार एसोसिएशन ने शाहदरा डीसीपी को लिखा पत्र
धर्मांतरण और निकाह कराने वाले काजी को लेकर दिल्ली बार काउंसिल ने शाहदरा डीसीपी को पत्र भेजा है। अल निकाह ट्रस्ट के संचालक काजी मुहम्मद अकबर दहलवी के बारे में जांच करने की करी गुजारिश।
नई दिल्ली। कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में वकील के चैंबर में धर्मांतरण और निकाह कराने वाले काजी को लेकर दिल्ली बार काउंसिल ने शाहदरा डीसीपी को पत्र भेजा है। दिल्ली बार काउंसिल द्वारा लिखे इस पत्र में अल निकाह ट्रस्ट के संचालक काजी मुहम्मद अकबर दहलवी के बारे में जांच करने की गुजारिश की गई है। वहीँ राजधानी से इस मामले ने तूल पकड़ा है तबसे काजी अपना फ़ोन बंद कर गायब है। वहीँ, दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले में चुप्पी साध रखी है।
इस पूरे मामले के वार्तालाप में दिल्ली बार काउंसिल के सचिव पीयूष गुप्ता ने मीडिया से बताया कि इस मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाई गई है। 16 जुलाई को यह समिति इस मामले पर बैठक करेगी। उससे पहले कड़कड़डूमा कोर्ट के एफ-322 चैंबर के आवंटी वकील इकबाल मलिक को अपना पक्ष रखना होगा, जिसमें उन्हें स्पष्ट करना होगा कि चैंबर का इस्तेमाल इस तरह की गतिविधियों के लिए क्यों किया गया। इस मामले में शाहदरा डीसीपी को धर्मांतरण और निकाह कराने वाले काजी की जांच के लिए पत्र भेजा जा चूका है।
शाहदरा बार एसोसिएशन ने दिल्ली पुलिस से जब्त किए गए सामान की रिपोर्ट मांगी है। काजी के बक्सों को खोल कर बार एसोसिएशन ने उसके सभी दस्तावेज निकाल लिए हैं। शाहदरा बार एसोसिएशन के सचिव मनोज चौहान ने बताया कि काजी के सामान की रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हो पाई है। दिल्ली बार काउंसिल को वह उसकी रिपोर्ट शुक्रवार को भेजेंगे।
अपने पाठकों को हम बता दें की जिस बक्से में काजी का सामान रखा हुआ था, उस पर एक और वकील का नाम व मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। शाहदरा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के उस मोबाइल नंबर पर कॉल कर उस वकील से बात करने पर पता चला कि ऐसे किसी बक्से से उस वकील का कोई लेना देना नहीं है। काजी ने गुमराह करने के लिए इस चिट को चिपका दिया था।
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: डंडा उठाकर मास्क लगवाने वाला बच्चा बना ‘जागरूकता प्रहरी’