Politics

मानसून सत्र: विपक्षी दलों के बीच हंगामे के कारण सदन हुआ स्थगित, जाने सत्र से जुड़ी पल-पल की अपडेट

सोमवार से मानसून सत्र हुआ शुरू। विपक्षी दलों के सांसदों के बीच हंगामे को लेकर लोकसभा की कार्यवाही आज दोपहर 2:00 बजे तक स्थगित।

नई दिल्ली। आज यानी सोमवार से मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है ऐसे में यह मानसून सत्र 13 अगस्त तक चलेगा बता दें इस मानसून सत्र में सरकार का ज्यादातर फोकस कामकाज करने पर होगा। वहीं इससे पहले रविवार को देश के प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक भी हुई। इस बैठक के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र सरकार अलग-अलग मुद्दों पर संसद में स्वस्थ एवं सार्थक चर्चा के लिए तैयार है। आपको बता दें कि इस बैठक में कुल 33 राजनीतिक दलों के करीब 50 नेताओं ने से लिया।

LIVE Updates:  

राज्यसभा में मानसून सत्र के शुरुआत में सांसदों ने इस वर्ष अपनी जान गवा चुके सभी सांसद व बड़ी हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस सत्र के दौरान सांसदों ने अभिनेता दिलीप कुमार के साथ एडमिट मिल्खा सिंह को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा का डिप्टी लीडर नियुक्त किया गया है।

विपक्षी दलों के सांसदों के बीच हंगामे को लेकर लोकसभा की कार्यवाही आज दोपहर 2:00 बजे तक स्थगित की गई।

संसद में हे विपक्ष के हंगामे की केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने निंदा करते हुए कहा कि ‘जब मंत्रिमंडल का विस्तार होता है और नए मंत्रियों की शपथ होती है, उसके बाद PM मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय कराते हैं। PM उसी परंपरा का निर्वाह कर रहे थे लेकिन कांग्रेस ने हंगामा किया, ये बहुत निंदनीय है।’

सदन में मानसून सत्र शुरू होने के बाद देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस लड़ाई में अब तक 40 करोड़ से ज्यादा लोग जीत चुके हैं अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि उम्मीद है देश में ज्यादातर लोगों ने वसीम का पहला डोज लगवा चुके होंगे।

प्रधानमंत्री ने राज्यसभा मे कहा, आज जब देश के किसान परिवार के बच्चे मंत्री बनकर सदन में उनका परिचय हो रहा है तो कुछ लोगों को बड़ी पीड़ा हो रही है। आज इस सदन में मंत्री बनी महिलाओं का परिचय हो रहा है तो वो कौन सी महिला विरोधी मानसिकता है जिसके कारण सदन में उनका नाम सुनने को भी तैयार नहीं हैं।

इसी के साथ आज लोकसभा में देश की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण फैक्टरिंग रेगुलेशन संशोधित विधेयक 2020 पेश कर सकती हैं।

मनसुख मंडारिया नेट सांसद में मातृभाषा हिंदी बनाम अंग्रेजी की मिल्कियत और मजबूत तर्को पर अपनी बात रखी।

वहीं, कांग्रेस इस मानसून सत्र में केंद्र सरकार को महंगाई और किसानों का मुद्दा उठाकर घेरेगी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमने महंगाई और कुछ लोगों ने किसानों के मुद्दों पर नोटिस दिया है। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी से जिन चीजों की अनुमति मिलती है, उन पर चर्चा होगी। हम महंगाई और किसानों का मुद्दा उठाने वाले हैं।

एक तरफ जहां पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस सांसद बंकिम टैगोर ने सदन में कार्य स्थगन का नोटिस दिया है।

वहीं दूसरी तरफ AAP के लोकसभा सांसद भगवंत मान ने भी केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

31 विधेयकों पर हो सकता है विचार

अपने पाठकों को हम बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा वित्त से संबंधित दो सहित 31 विधेयकों पर विचार किए जाने की संभावना है। वहीं, इस मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दल सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। विपक्ष कोरोना की दूसरी लहर के कुप्रबंधन, वैक्सीन की कमी, पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की कीमतों में वृद्धि और कृषि कानून विरोधी आंदोलन जैसे मुद्दों को संसद में उठाएी।

यह भी पढ़ें: अब मध्य प्रदेश की पर्यटन मंत्री के साथ सेल्फी लेने के लिए देना होगा ₹100, भीड़ से बचने के लिए किया यह ऐलान

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: