
पाकिस्तानी हस्तक्षेप मे तालिबान लड़ाकों ने ट्रक से उतार फाड़ा झण्डा
एक तरफ पाकिस्तान पूरी दुनिया में तालिबान का पक्ष लेते नहीं थक रहा है। वहीं तालिबान सरकार और आतंकी लगातार अपनी हरकतों और बयानों से यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि उन पर कोई दबाव नहीं है। हाल ही में, तालिबान लड़ाकों ने अफगानिस्तान को राहत सामग्री ले जा रहे एक ट्रक पर पाकिस्तानी झंडा फाड़ दिया था। तालिबान लड़ाकों ने भी पाकिस्तान का खुलकर विरोध किया।
क्या था पूरा मामला
इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रक पर पाकिस्तानी झंडा देखकर तालिबान लड़ाके भड़क गए। उन्होंने विरोध किया कि झंडा क्यों फहराया गया। इसके बाद उन्होंने तुरंत झंडा हटाया और कैमरे के सामने फाड़ दिया। इसके बाद गुस्साए सेनानी ट्रक चालक को धमकाता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि जिस ट्रक से झंडा निकाला गया था उस पर पाकिस्तान-अफगानिस्तान सहयोग मंच लिखा हुआ है।
तालिबान सरकार का कोई पाकिस्तानी हस्तक्षेप नहीं
अभी एक दिन पहले तालिबान ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। तालिबान ने कहा है कि न तो पाकिस्तान और न ही किसी अन्य देश को यह मांग करने का अधिकार है कि अफगानिस्तान में किस तरह की सरकार बनेगी। दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पड़ोसी देश अफगानिस्तान में व्यापक सरकार बनाने का सुझाव दिया था, लेकिन तालिबान ने इसे नहीं माना। तालिबान के प्रवक्ता और उप सूचना मंत्री जबीउल्लाह मुजाहिद ने डेली टाइम्स को बताया कि इस मुद्दे पर न तो पाकिस्तान और न ही किसी अन्य देश को बोलने का अधिकार है।
Taliban foot soldiers in this video removing Pakistan's flags from trucks carrying aid supplies for Afghanistan #Taliban pic.twitter.com/YelHBHxNYL
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) September 21, 2021
तालिबान में पाकिस्तान को लेकर गुटबाजी
तालिबान में मुल्ला बरदार और मुल्ला यूसुफ के नेतृत्व वाला समूह पाकिस्तान के बढ़ते हस्तक्षेप से नाराज है। इसीलिए दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान में इस्लामिक अमीरात सरकार की घोषणा के बाद भी काबुल से दूरी बना ली है। तालिबान सरकार में मुल्ला बरदार को उप प्रधानमंत्री बनाया गया है और मुल्ला यूसुफ को रक्षा मंत्री बनाया गया है। मुल्ला यूसुफ तालिबान नेता मुल्ला उमर के बेटे और मुल्ला बरादर के भतीजे हैं।