SportsTrending

Women’s Asia Cup 2022: भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से दी मात

भारतीय टीम की शुरुआत सदी रही और उन्होंने 20 ओवर में श्रीलंका को 151 रन का लक्ष्य दिया

स्पोर्ट्स डेस्क: वूमेन एशिया कप(WOMEN ASIA CUP) के खेले गए पहले मुकाबले में भारत(INDIA) ने श्रीलंका(SRILANKA) पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उसे पहले ही मुकाबले में धूल चटा दी। एशिया कप के पहले मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका को 18.2 ओवर में 109 रन पर ही आउट कर दिया और वह मैच 41 रन से जीत लिया।

बेंगलुरु जा रहे हैं घूमने , तो इन स्थानों की जरुर करें सैर, यादगार बनेंगा ट्रिप ..

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सदी रही और उन्होंने 20 ओवर में श्रीलंका को 151 रन का लक्ष्य दिया। आज खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की गेंदबाजी की भूमिका अहम रही। 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 18.2 ओवर में आउट हो गई। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, ने दो-दो तो वही हेमलता ने तीन जबकि राधा यादव ने एक विकेट हासिल किया।

जेमिमा रोड्रिग्स ने खेली तूफानी पारी

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए बैटिंग की शुरुआत में भारतीय टीम ने 2.3 ओवर में ही 2 विकेट गंवा दिए जिसमें स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा शामिल थे वहीं जल्दी विकेट गंवाने के बाद क्रीज पर उतरे जेमिमा और तीसरे विकेट के लिए 71 गेंदों पर 92 रनों की साझेदारी की। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2 चौके और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए जबकि जेमिमाह रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 76 रन की पारी खेली।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: