Uttar Pradesh

राष्ट्रीय युवा वाहिनी के अध्यक्ष की जेड श्रेणी सुरक्षा बहाल करने की मांग

षड्यंत्र कामयाब नहीं होने देंगे: शलभ शर्मा

लखनऊ: राजधानी स्थित यूपी प्रेस क्लब में मंगलवार को राष्ट्रीय युवा वाहिनी नेशनल वॉलिंटियर भाजपा पदाधिकारियों ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के. डी. शर्मा की जेड श्रेणी की सुरक्षा को हटाए जाने पर विरोध किया। साथ ही सुरक्षा फिर से बहाल किए जाने की मांग की।

यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/bareilly-the-lover-turned-out-to-be-the-murderer-of-the-girlfriend-know-the-whole-incident/

प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय प्रशासनिक अध्यक्ष शलभ शर्मा ने कहा, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष के. डी. शर्मा पर निवर्तमान व वर्तमान सरकार में लगातार हो रहे जानलेवा हमलों के मद्देनजर रखते हुए शासन द्वारा सुरक्षा प्रदान करवाई गयी थी। इसको अधिकारियों की मनमानी और अपेक्षाओं व राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की हत्या कराने की मिली भगत के चलते प्रदेश के कई कैबिनेट व राज्य मंत्रियों के द्वारा वापस सुरक्षा बहाली के आदेशों को एवं शासन के भी नियमों को अनदेखा किया गया।

जेड श्रेणी सुरक्षा बहाल करने की मांग

उन्‍होंने कहा, प्रदेश की कानून व्यवस्था आगामी चुनाव में एक महत्वपूर्ण विषय होगा, लेकिन कुछ देश विरोधी ताकतें प्रदेश में कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर प्रदेश को वापस अराजकता की ओर ले जाना चाहते हैं। प्रदेश में पहले से ही एक जाति विशेष की हत्याएं हो चुकी हैं और अब हमको भी लगातार धमकी मिल रही हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए लगता है कि कुछ अधिकारी विपक्ष से मिलकर कोई षडयंत्र तो नहीं कर रहें। जो लोग अपराधी हैं और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर पूर्व में अनगिनत हमला करने के बाद वर्तमान में भी अनुचित करने की सोच रहे हैं। ऐसे लोगों को राष्ट्रीय युवा वाहिनी ऐसे किसी भी षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देगी।

इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव इरफान मोहसीन ने कहा, हम पहले हिंदुस्तानी हैं उसके बाद हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाईं हैं। वर्तमान में दी जा रही धमकियों का विरोध करते हैं एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की जेड श्रेणी सुरक्षा बहाल करने की मांग करते हैं। प्रेस वार्ता में कार्यकारी अध्यक्ष आमिर खान, कृष्णा गुप्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री एवं राष्ट्रीय युवा मोर्चा प्रभारी राष्ट्रीय युवा वाहिनी, प्रमोद गर्ग, दीपक चौहान, सत्यम सिंह चौहान, राजेश कुमार, विनोद कुमार आदि सभी मौजूद रहे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: