Delhi

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावनाएं, क्या रहेगा मौसम का हाल?

कुछ समय से भारत में मौसम बेहद पेचीदा होता जा रहा है कभी रात में बारिश होती है तो कभी धूप खिल जाती है पिछले कुछ दिनों से कई शहरों में तेज बारिश देखने को मिल रही है वही बारिश के कारण मौसम सुहाना हो रहा है और प्रकृति के भी खिले खिले रंग देखने को मिल रहे हैं हालांकि कई जगहों पर दिन में गर्मी भी देखने को मिल रही है पारा बढ़ रहा है और तेज धूप निकल रही है। इसी के चलते भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों के इलाकों में बारिश की संभावनाएं जताई है आपको बता दें कि इन राज्यों में हरियाणा उत्तर प्रदेश राजस्थान शामिल है।

Chances of heavy rain

मौसम विभाग ने दी जानकारी

भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि तटीय इलाकों में इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी जिस कारण मछुआरों को पहले से ही अलर्ट रहने के लिए कह दिया गया है मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में बुधवार को भी बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावनाएं रहेंगी मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली में अगले 2 दिनों तक मौसम का हाल यही रहेगा।

यह भी पढ़े : दिल्ली में इस हफ्ते खुशनुमा रहेगा मौसम, क्या हो गई है मानसून की दस्तक?

2 जून से अन्य राज्यों में होगी बारिश

वही जानकारी सामने आई है कि उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, लक्षद्वीप, केरल राज्यों में 2 जून यानी से भारी बारिश की संभावनाएं रहेंगी।

यह भी पढ़े : दिल्ली हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूलों को दी एनुअल फीस लेने की आजादी

इन शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना

यही नहीं, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि लोहारू, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली, बवाल, रेवाड़ी (हरियाणा), सिद्धमुख, सादुलपुर, पिलानी, झुंजुनू, विराटनगर, कोटपुतली, मेहंदीपुर बालाजी, महावा, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, नदबई, अलवर, बयाना, डीग में आज तेज हवाओं के साथ बारिश पड़ सकती है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: