
दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भारी बारिश की संभावनाएं, क्या रहेगा मौसम का हाल?
कुछ समय से भारत में मौसम बेहद पेचीदा होता जा रहा है कभी रात में बारिश होती है तो कभी धूप खिल जाती है पिछले कुछ दिनों से कई शहरों में तेज बारिश देखने को मिल रही है वही बारिश के कारण मौसम सुहाना हो रहा है और प्रकृति के भी खिले खिले रंग देखने को मिल रहे हैं हालांकि कई जगहों पर दिन में गर्मी भी देखने को मिल रही है पारा बढ़ रहा है और तेज धूप निकल रही है। इसी के चलते भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों के इलाकों में बारिश की संभावनाएं जताई है आपको बता दें कि इन राज्यों में हरियाणा उत्तर प्रदेश राजस्थान शामिल है।

मौसम विभाग ने दी जानकारी
भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि तटीय इलाकों में इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी जिस कारण मछुआरों को पहले से ही अलर्ट रहने के लिए कह दिया गया है मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में बुधवार को भी बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावनाएं रहेंगी मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली में अगले 2 दिनों तक मौसम का हाल यही रहेगा।
यह भी पढ़े : दिल्ली में इस हफ्ते खुशनुमा रहेगा मौसम, क्या हो गई है मानसून की दस्तक?
2 जून से अन्य राज्यों में होगी बारिश
वही जानकारी सामने आई है कि उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध प्रदेश, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक, असम, मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, लक्षद्वीप, केरल राज्यों में 2 जून यानी से भारी बारिश की संभावनाएं रहेंगी।
यह भी पढ़े : दिल्ली हाईकोर्ट ने प्राइवेट स्कूलों को दी एनुअल फीस लेने की आजादी
इन शहरों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
यही नहीं, मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि लोहारू, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली, बवाल, रेवाड़ी (हरियाणा), सिद्धमुख, सादुलपुर, पिलानी, झुंजुनू, विराटनगर, कोटपुतली, मेहंदीपुर बालाजी, महावा, राजगढ़, लक्ष्मणगढ़, नदबई, अलवर, बयाना, डीग में आज तेज हवाओं के साथ बारिश पड़ सकती है।