DelhiIndia - WorldTrending

दिल्ली-NCR में भारी बारिश से जलभराव, नोएडा-कर्नाटक में अलर्ट के बाद स्कूल-कॉलेज बंद

कई राज्‍यों के लिए जारी किया गया भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट

नई दिल्‍ली: दिल्ली और एनसीआर में बुधवार सुबह से जमकर बारिश हो रही है। राजधानी में मंडी हाउस से लेकर रिंग रोड तक और नोएडा के कई इलाकों में बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है।

वहीं, मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में मोरवानिया में दो युवक ब्रिज पर भारी पानी के बीच फंस गए। वे बाइक की मदद से ब्रिज पार करने का प्रयास कर रहे थे। बाद में उन्हें क्रेन की मदद से बचाया गया। इसके अलावा दक्षिणी राज्यों कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बारिश के चलते फ्लैश फ्लड जैसे हालात हो गए हैं।

कई राज्‍यों में आज भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट

बता दें कि मंगलवार शाम को तेलंगाना के महबूबनगर में दो टीनेजर लड़कियां नहर में बह गईं। खतरनाक हालात के चलते इन राज्यों में बुधवार और गुरुवार के लिए खतरे वाले क्षेत्रों के सभी स्कूल और कॉलेजों में बुधवार को छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग ने आज महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश और आंधी-तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही अगले तीन दिन हिमाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, गोवा और आंध्र प्रदेश समेत 22 से अधिक राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

यही नहीं, उत्तराखंड की 600 किमी लंबी ऑल-वेदर रोड के 250 किमी हिस्से पर भूस्खलन से यातायात बाधित है। केदारनाथ, बद्रीनाथ और गंगोत्री में रोजाना 10-15 हजार की बजाय 1000 श्रद्धालु ही पहुंच रहे हैं। जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश में अगले 24 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि झारखंड और मेघालय में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: