![](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-17-at-10.09.23-AM.jpeg)
बिलासपुर बांध में बाधित हुई पानी की सप्लाई, जिलों में रह सकती है पानी की समस्या
राजस्थान में बीते कुछ दिनों से मौसम में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है आंधी तूफान के चलते प्रदेशवासियों को 2 दिन तक पानी के संकट से भी जूझना पड़ सकता है मिली जानकारी की माने तो बिलासपुर बांध से जयपुर टोंक और अजमेर जिले में 2 दिन तक पानी की सप्लाई ( Water supply ) नहीं हो सकेगी जिसके कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है बताया जा रहा है कि पिछले 3 दिन पहले आए तूफान के कारण सूरजपुरा से इंटेक के बीच बिजली की एचटी लाइन ग्रसित होने से इन समस्या का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी
![Water supply](/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-17-at-10.09.23-AM.jpeg)
बताया जा रहा है कि समस्या को दूर करने के लिए इन लाइनों के टावरों की मरम्मत चल रही है अधिकारियों से मिली जानकारी की माने तो सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक मेंटीनेंस का कार्य किया जाएगा। इसी के चलते दो दिनों तक पानी की सप्लाई जयपुर, टोंक व अजमेर में नहीं हो सकेगी। इसके बाद बुधवार से सुचारू रूप से पानी की सप्लाई हो सकेगी।
यह भी पढ़े : कौन हैं विजय शेखर शर्मा जिन्होंने खड़ी कर दी $2.35 बिलियन की कंपनी
कितने लोगों को पड़ेगा प्रभाव
आपको इस बात की जानकारी होगी पानी की सप्लाई में बाधा आने से करीब 9000000 लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि बीसलपुर बांध के जरिए प्रदेश के जयपुर, टोंक व अजमेर जिले में पानी की सप्लाई की जाती है।