India - WorldPoliticsTrendingUttar Pradesh

देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग, अबतक इतना हुआ मतदान

सुबह 9 बजे तक यूपी की घोसी में 9% और बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर 17% वोटिंग

नई दिल्‍ली/लखनऊ: देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से मतदान जारी है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड, केरल और त्रिपुरा शामिल हैं। पांच राज्‍यों में तो 1-1 सीट पर चुनाव हो रहा है, लेकिन त्रिपुरा की दो विधानसभा सीट पर मतदान किया जा रहा है। इन सभी के रिजल्‍ट 8 सितंबर को सामने आएंगे।

इन सभी विधानभा सीट पर सुबह 9 बजे तक वोटिंग पर्सेंटेज के आंकड़े सामने आए, जिनमें यूपी की घोसी सीट पर 9 फीसदी, बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर 17 फीसदी और त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट पर 18 फीसदी वोटर्स ने मतदान किया। चुनाव आयोग के अनुसार, घोसी और धनपुर सीट पर मौजूदा विधायकों के इस्तीफा देने की वजह से चुनाव हो रहे है। बाकी पांच सीटों पर मौजूदा विधायक का निधन होने के चलते चुनाव हो रहे हैं।

पांच सीटों पर INDIA गठबंधन

INDIA गठबंधन पांच सीट, जिनमें घोसी (UP), डुमरी (झारखंड), बागेश्वर (उत्तराखंड), बॉक्सानगर और धनपुर (त्रिपुरा) पर मिलकर चुनाव लड़ रहा है। वहीं, धुपगुड़ी (बंगाल) और पुथुपल्ली (केरल) में INDIA गठबंधन की पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

उत्तर प्रदेश में भाजपा और सपा के बीच मुकाबला

यूपी की घोसी सीट जुलाई में समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई। दारा सिंह ने सपा छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी। अब वे बीजेपी के टिकट पर दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियां समर्थन दे रही हैं। मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद ही बूथ नं 61 और बूथ नं 9 में ईवीएम मशीन खराब हो जाने से मतदान बाधित हो गया है।

उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुकाबला

उत्‍तराखंड की बागेश्वर सीट के विधायक चंदन राम दास के निधन के बाद बीजेपी ने उनकी पत्नी पार्वती दास को प्रत्‍याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने बसंत कुमार को मैदान में उतारा है। कुमार 2022 तक इसी सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्‍याशी थे और AAP की स्टेट यूनिट के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

झारखंड में INDIA और NDA गठबंधन के बीच मुकाबला

झारखंड की डुमरी सीट पर I.N.D.I.A ब्लॉक की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की ओर से बेबी देवी को मैदान में उतारा गया है। उनके सामने NDA गठबंधन की पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (AJSU) ने यशोदा देवी को प्रत्‍याशी बनाया है।

बंगाल में भाजपा-कांग्रेस-TMC के बीच त्रिकोणीय मुकाबला

पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर I.N.D.I.A गठबंधन के सदस्य कांग्रेस और तृणमूल एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव में उतरे हैं। कांग्रेस ने CPI(M) के प्रत्‍याशी ईश्वर चंद्र रॉय को समर्थन दिया है। तृणमूल कांग्रेस ने निर्मल चंद्र रॉय को मैदान में उतरा है, जबकि बीजेपी ने तापसी रॉय को प्रत्‍याशी बनाया है।

केरल में कांग्रेस और लेफ्ट के बीच मुकाबला

केरल की पुथुपल्ली सीट कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी के निधन के बाद खाली हुई थी। यहां कांग्रेस ने ओमान चांडी के बेटे को मैदान में उतारा है। CPI(M) की ओर से जैक सी थॉमस को प्रत्‍याशी बनाया गया है, जबकि बीजेपी ने सीनियर नेता लिजिन लाल को उम्‍मीदवार बनाया है।

त्रिपुरा में भाजपा और CPI(M) के बीच टक्‍कर

त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट पर बीजेपी और CPI(M) के बीच सीधा मुकाबला है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों की सीमा बांग्लादेश से लगती है। उपचुनाव के चलते यहां अंतरराष्‍ट्रीय बॉर्डर को सील कर दिया गया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: