India Rise Special

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क से जुड़ेंगे सौ की आबादी वाले गांव

केंद्र सरकार ने फैसला लिया है कि उत्तराखंड समेत देश के पहाड़ी क्षेत्रों में अब सौ की आबादी वाले गांवों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा। उत्तराखंड के दो-दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने शनिवार को प्रदेश बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।

राज्यमंत्री फग्गन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में गरीबों को घर मुहैया कराने के लिए दी जाने अनुदान राशि बढ़ाने पर भी भारत सरकार विचार करेगी।

केंद्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा गांवों को सड़क सुविधा से जोडऩे के मकसद से ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में जनसंख्या के मानकों में बदलाव किए गए हैं। वर्तमान में ढाई सौ की आबादी वाले गांवों को सड़क से जोड़ा जा रहा है। अब देश के सभी पहाड़ी क्षेत्रों में सौ की आबादी वाले गांवों को अब इसमें शामिल किया जाएगा। इससे उत्तराखंड को भी फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़े ;- भारी बारिश और भूस्खलन से महाराष्ट्र में तबाही, 112 लोगों की मौत कई लापता

उन्होंने कहा की PSGMY में उत्तराखंड को जो लक्ष्य दिए गए थे, उसमें शामिल सभी गांव कवर हुए हैं। अब तृतीय चरण में इस योजना के तहत अगस्त तक अन्य गांवों को सड़क से जोडऩे के संबंध में DPR तैयार हो जाएंगी। फिर प्रदेश सरकार से जो प्रस्ताव मिलेगा, उसे केंद्र सरकार तत्काल अनुमोदित करेगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से जुड़े प्रश्न पर कुलस्ते ने कहा कि इस योजना में एक कमरे का घर बनाने को 1.30 लाख रुपये की राशि दी जाती है। उत्तराखंड समेत कई राज्यों ने अनुदान राशि बढ़ाने के संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजे हैं। इन पर केंद्र सरकार विचार करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना में उत्तराखंड में वर्ष 2022 तक ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को 50000 आवास देने का लक्ष्य है। अभी तक 12662 आवास बन चुके हैं ।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: